Close

कैसी है शाहरुख खान और सलमान खान की पर्सनेलिटी? सोनू सूद ने किया खुलासा, शेयर की दोनों के साथ कैसी है एक्टर की बॉन्डिंग (Sonu Sood Talk About Personality Of Shahrukh Khan And Salman Khan)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salmaan Khan) के बारे में बात की. एक्टर ने उनकी अलग-अलग पर्सनेलिटी का राज खोलते हुए बताया कि दोनों कितने अलग है. उनके साथ सोनू सूद की बॉन्डिंग कैसी है.

यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में फतेह एक्टर सोनू सूद ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में खुलकर बात की. सोनू ने दोनों स्टार्स के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा यादगार रहा.

सोनू ने बताया कि उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ लंदन से लेकर अमेरिका तक कई टूर किए हैं. दोनों ही चार्टर प्लेन से ट्रैवल करते हैं. उनके साथ 5-6 लोगों का ग्रुप होता था.

प्लेन में ट्रैवल के दौरान बातों का दौर चलता था. खेल, हंसी और खूब मस्ती करते हुए सब लोग एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते थे.

सलमान खान की पर्सनेलिटी के बारे में सोनू कहते है कि सलमान खान बहुत कम बोलते है, इंटरवर्ड हैं. पर बेहद गर्मजोशी वाले इंसान है. सलमान खान खुद से बात नहीं हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई अच्छा लगता है, तो वे उसे दिल से प्यार करते हैं. जबकि शाहरुख खान एस्ट्रोवर्ड हैं. अगर उनको कोई चीज या बात पसंद आती है तो उसे जरूर शेयर करते हैं.

दोनों में एक बात बहुत कॉमन है कि सलमान और शाहरुख खान में इतने सक्सेसफुल होने के बाद भी अपने आसपास के लोगों की बहुत केयर करते हैं.

Share this article