सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले दिनों हुए अपनी वाइफ के रोड़ एक्सीडेंट (Road Accident) का हवाला देते हुए एक्स (X) (पुराना नाम ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने रोड़ सेफ्टी के नियमों (Road Safty Rules) को बताते हुए जबरदस्त मैसेज दिया है.

24 मार्च को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ का एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि इस सड़क दुर्घटना में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इसी सिलसिले में सोनू सूद ने पोस्ट शेयर करते हुए रोड़ सेफ्टी के नियमों पर प्रकाश डाला है. एक्टर ने लोगों से सीट बेल्ट पहनने की अपील की है. और उसके फायदे और जरूरत को भी सोनू ने बताया है.

पोस्ट किए गए वीडियो को सोनू ने अपनी कार में रिकॉर्ड किया है. वीडियो रिकॉर्ड करते हुए एक्टर ने रोड़ सेफ्टी के नियमों के साथ-साथ बैक सीट पर बैठे हुए पैसेंजर को भी सीट बेल्ट बांधने का महत्व बताया है.

सोनू ने रोड़ एक्सीडेंट से बचाव के बारे में बात करते हुए कहा- ये बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज है. पिछले हफ्ते एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ था नागपुर में. जिसमें मेरी वाइफ, उसकी बहन और उसका बेटा उस गाड़ी के अंदर थे जिसका एक्सीडेंट हुआ.

गाड़ी क्योंकि हालत हुई सारी दुनिया ने ये देखा. आपको पता है कि अगर उन्हें किसी ने बचाया है तो ये सीट बेल्ट, बता दूं कि जो लोग पीछे बैठते हैं वे वे सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं.

एक्टर ने आगे बताया- मेरी वाइफ सोनाली ने कहा कि उस दिन गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने सीट बेल्ट तुरंत ही पहन ली. उनका सीट बेल्ट पहनना और उसके एक मिनट बाद ही एक्सीडेंट हो गया. तीनों इसलिए ठीक रहे क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट पहनी थी.

एक्टर ने बताया- 100 में से 99 लोग जो पीछे बैठते हैं, कभी सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं. उन्हें लगता है कि सीट बेल्ट पहनना सिर्फ आगे वालों की जिम्मेदारी है. मैं आप सब से गुजारिश करता हूं कि सीट बेल्ट के बिना गाड़ी में कभी नहीं बैठें.

इस वीडियो को शेयर करते समय सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है- सीट बेल्ट नहीं, तो आपका परिवार नहीं... सीट बेल्ट तब भी पहने जब आप पीछे की सीट पर बैठे हों.