Close

कॉन्सर्ट से ठीक पहले दर्द से कराहते दिखे सिंगर सोनू निगम, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, सिंगर की ऐसी हालत देखकर फैंस को हुई चिंता (Sonu Nigam writhes in pain ahead of Pune show, shares video, calls it one of the most difficult days of his life)

'सूरज हुआ मद्धम', 'जिंदगी मौत ना बन जाए', 'मुझे रात दिन', 'ये दिल', 'कल हो ना हो', 'तुमसे मिल के दिल का', 'भगवान है कहां रे तू' जैसे सुपरहिट गानों के साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) देश के टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं और लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी. लेकिन अब सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर (Sonu Nigam's latest video) किया है, जिसमें वो दर्द से कराहते दिख रहे हैं. सिंगर का ये वीडियो देखकर उनके फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं. 

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो हाल ही में पुणे में हुए उनके कॉन्सर्ट के पहले का है. वीडियो में सिंगर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दर्द से तड़पते (Sonu Nigam writhes in pain) हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें पेन से रिलीफ के लिए स्ट्रेचिंग करते भी देखा जा सकता है, लेकिन उन्हें दर्द से राहत मिलती नहीं दिख रही है, इतनी तकलीफ के  बावजूद सोनू ने कॉन्सर्ट पूरा किया और अब इंस्टाग्राम और एक वीडियो शेयर करके उन्होंने अपने इंस्टाफैम को अपनी आपबीती सुनाई है.

वीडियो में सोनू बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर अब भी पेन दिखाई दे रहा है. उन्होंने अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, "मेरे लाइफ का सबसे मुश्किल दिन... मैं गा रहा था और मूवमेंट कर रहा था, जिससे दर्द शुरू हो गया. लेकिन मैंने किसी तरह खुद को संभाला. मैं लोगों का दिल नहीं तोड़ना चाहता था. मुझे खुशी है कि फाइनली सब ठीक रहा." 

सोनू निगम ने आगे कहा, "कुछ लोगों ने इस साल के लिए भविष्यवाणी की थी कि ये साल दुर्घटनाओं और मेडिकल इशूश से भरा रहेगा. अब लग रहा है कि उनकी भविष्यवाणी सच होती दिख रही है. इस हालत में मुझे आज पुणे की स्टेज पर जाना होगा. लोगों को ये काफी आसान लगता है लेकिन शोबिज की दुनिया काफी मुश्किलों से भरी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कल रात मां सरस्वती ने मेरा हाथ थाम रखा था."

सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी ऐसी हालत देखकर उनके फैंस चिंतित हो रहे हैं और उनकी हेल्थ अपडेट जानना चाह रहे हैं. साथ ही वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं.

Share this article