'सूरज हुआ मद्धम', 'जिंदगी मौत ना बन जाए', 'मुझे रात दिन', 'ये दिल', 'कल हो ना हो', 'तुमसे मिल के दिल का', 'भगवान है कहां रे तू' जैसे सुपरहिट गानों के साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाले सोनू निगम (Sonu Nigam) देश के टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं और लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी. वो सिंगर तो हैं ही, ईश्वर के प्रति उनकी गहरी आस्था है और कई बार अपने इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं. और अब सोनू निगम ने अपने घर की मंदिर की झलक (Sonu Nigam shares gympse of his Navratri routine) शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं. फैंस के हैरान होने की वजह क्या है, चलिए हम बताते हैं.
सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर (Sonu Nigam's latest video) किया है. ये वीडियो उनकी बेटी तिशा निगम ने कैप्चर किया है. इस वीडियो में सोनू निगम धोती पहने हुए मंदिर में प्रवेश करते दिख रहे हैं. मंदिर में जाते ही सबसे पहले वो अपनी मां की पूजा करते हैं. उन्हें टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाते हैं. इसके बाद वो मंदिर में सभी देवी देवताओं की पूजा करते हैं. फैंस सिंगर का ये अंदाज देखकर इंप्रेस हो रहे हैं.
लेकिन वीडियो के अगले फ्रेम को देखकर फैंस दंग रह गए हैं. दरअसल सोनू निगम के घर के मंदिर में भगवान की प्रतिमा के साथ-साथ फिल्म और संगीत के बड़े दिग्गजों की भी पूजा (Sonu Nigam worshipps music legends) होती है. मां और देवी देवताओं की पूजा करने के बाद सोनू गुलशन कुमार, आशा भोसले, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर जैसे बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड्स को भी टीका लगाते दिख रहे हैं. इन सबके अलावा उनके इस मंदिर में ओशो और माइकल जैक्सन की भी तस्वीर है जिसपर वो टीका लगाते दिख रहे हैं. सोनू निगम ने वीडियो में ये भी बताया है कि पूजा का ये रूटीन वे नवरात्रि के दिनों में फॉलो करते हैं.
फैंस अब इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और सोनू निगम को कला का असली पुजारी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ये अद्भुत है." एक ने लिखा, "इनके मंदिर में ओशो भी और माइकल जैक्सन भी हैं, ये कला के असली पुजारी हैं." लोग इस वीडियो को अब तक का सबसे शानदार वीडियो बता रहे हैं और ये वीडियो कैप्चर करने के लिए तिशा निगम को धन्यवाद भी दे रहे हैं. बता दें कि तिशा निगम सोनू निगम की बहन हैं, लेकिन सोनू उन्हें बेटी की तरह ही मानते हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बेटी कहकर ही संबोधित करते हैं.