रणबीर कपूर
सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था और इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने खुद भी टीवी शो 'कॉफी विद करण' में रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार भी की थी, लेकिन कहा जाता है रणबीर ने दीपिका के लिए सोनम को डिच कर दिया था.पुनीत मल्होत्रा
रणबीर से ब्रेकअप के बाद सोनम का नाम मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के भतीजे और डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा से जुड़ा. कहा जाता है कि जब पुनीत फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज़' डायरेक्ट कर रहे थे तब दोनों का अफेयर शुरू हुआ था. ख़बरों की मानें तो दोनों ने क़रीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.साहिर बेरी
दो साल के अफेयर के बाद जब सोनम का पुनीत के साथ ब्रेकअप हुआ तब उनका नाम बिजनेसमैन साहिर बेेरी के साथ जुड़ा. हालांकि सोनम से जब कई बार इंटरव्यू में साहिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के साफ मना कर दिया.कहा तो यह भी जाता है कि बॉलीवुड में आने से पहले सोनम एक लड़के को डेट करती थीं, लेकिन उसने सोनम के मोटापे की वजह से उन्हें डिच कर दिया था. हालांकि सोनम ने कभी उसका नाम जग ज़ाहिर नहीं किया.
Link Copied