फाइनल हो गई सोनम कपूर की शादी की डेट, आंनद के साथ यहां लेंगी सात फेरे (Sonam Kapoor and Anand Ahuja’s Wedding date is final)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी के ख़बरें पिछले कई दिनों से सामने आ रही थीं, पहले कहा जा रहा था कि दोनों की शादी विदेश में नहीं बल्कि देश में ही होगी, लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार दोनों अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह विदेश में सात फेरे लेंगे और दोनों की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है.
दरअसल, सोनम और आनंद की शादी मई के दूसरे हफ्ते में 9 से लेकर 12 मई के बीच होगी और दोनों ने अपनी शादी के लिए स्विट्जरलैंड को चुना है. बता दें कि दोनों परिवारों की तरफ से शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से की जा रही है.
हालांकि पहले ख़बर थी कि दोनों की शादी उदयपुर या जोधपुर में होगी, लेकिन अब शादी स्विट्जरलैंड में होगी और मई के पहले हफ्ते में दोनों परिवारों के लोग स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि सोनम और आनंद अपनी शादी की तैयारियों के साथ-साथ अपना हनीमून डेस्टिनेशन फाइनल करने में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें: आज़ाद हुआ टाइगर, सलमान खान को मिली ज़मानत