Close

सोनाक्षी-जहीर का फैमिली डिनर, ससुर ने बहू पर लुटाया प्यार तो गिले-शिकवे भुलाकर बेटी के ससुराल वालों संग पूनम सिन्हा ने खाया खाना (Sonakshi-Zaheer’s Family Dinner, Father-in-Law Showered Love on Actress, Poonam Sinha Had Dinner With Her Daughter’s in-Laws)

सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (zaheer Iqbal) 23 जून को शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. बीते 23 जून को फैमिली वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज करने के बाद सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. अब शादी के बाद न्यूली वेड कपल फैमिली और दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे. जहां सास-ससुर ने अपनी बहू पर प्यार लुटाया तो वहीं गिले-शिकवे भुलाकर पूनम सिन्हा ने भी बेटी के ससुराल वालों के साथ डिनर किया.

सोनाक्षी सिन्हा जब अपने पति जहीर इकबाल के साथ रेस्टोरेंट पहुंचीं तो वहीं नई-नवेली दुल्हन को देखकर उनके सास-ससुर बेहद खुश हुए. उन्होंने एक्ट्रेस को गले से लगातर अपना प्यार जताया और साथ मिलकर डिनर एन्जॉय किया. इस दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी, पूनम ढिल्लों और सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा भी साथ नजर आईं. कपल की फैमिली डिनर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में परेशान थीं अंशुला कपूर, दर्द बयां करते हुए बोलीं- मैं अपने शरीर को देखकर… (Anshula Kapoor was Upset at Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal’s Wedding, Expressed Her Pain and Said – I Was Upset After Seeing My Body…)

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह न्यूली वेड कपल एक रेस्टोरेंट में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान सोनाक्षी रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं तो वहीं जहीर व्हाइट कलर की शर्ट में दिखाई दिए. इस नव विवाहित जोड़े ने पपाराजी कैमरे के लिए पोज़ भी किया और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आए. रेस्टोरेंट में एंट्री करते ही सोनाक्षी ने अपने ससुर के पैर छुए और फिर उन्हें गले लगाकर अपना प्यार जताया.

इस फैमिली डिनर नाइट पर इकबाल फैमिली के साथ ही सिन्हा फैमिली के सदस्य भी एक साथ नजर आए. सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी अपनी बेटी और दामाद के साथ डिनर एन्जॉय करती दिखीं, साथ ही अपनी बेटी को खुश देखकर वो भी काफी खुश नजर आईं. इस डिनर पार्टी की इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में इकबाल फैमिली के साथ सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी बैठी नजर आ रही हैं. दरअसल, कपल के पहुंचने से पहले ही जहीर के माता-पिता और सोनाक्षी की मां रेस्टोरेंट में उनका इंतजार कर रहे थे. यह भी पढ़ें: कोर्ट मैरेज के बीच पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने किया सोनाक्षी का कन्यादान, नम आंखों से दामाद जहीर को सौपा बेटी का हाथ, तस्वीर आई सामने (Amidst Court Marriage, Papa Shatrughan Sinha Performs Kanyadan Vidhi Of Daughter Sonakshi Sinha, Gets Emotional) 

गौरतलब है कि शादी के बंधन में बंधने से पहले करीब सात साल तक सोनाक्षी और जहीर ने एक-दूसरे को डेट किया, फिर उन्होंने एक होने का फैसला किया. पहले तो सोनाक्षी की शादी को लेकर उनके परिवार में अनबन की खबरें सामने आई थीं, लेकिन फिर बाद में उनके माता-पिता इस शादी में खुशी-खुशी न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि शादी से जुड़ी रस्मों को भी अच्छी तरह से अदा किया. वहीं कपल के रिसेप्शन पार्टी की बात करें तो इसमें सलमान खान, विद्या बालन, सायरा बानो, रेखा, अनिल कपूर, रवीना टंडन और काजोल समेत बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे शामिल हुए.

Share this article