देशभर में 31 मार्च को ईद (Eid) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट मर्सी (mercii) ईद पार्टी होस्ट की. भाईजान की इस ईद पार्टी में उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल सहित सारी इंडस्ट्री एक ही छत के नीचे जमा हुई. आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की एक झलक-

सलमान खान - बीते कल मुंबई के मर्सी रेस्टोरेंट में सलमान ने अपनी फैमिली और बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए ईद पार्टी होस्ट की. ईद पार्टी में सलमान खान ट्रेडिशनल आउटफिट की बजाय ब्लैक-टीशर्ट, एनिमल प्रिंट पेंट और जीन जैकेट में नजर आए.
लूलिया वंतूर

सोनाक्षी सिन्हा -जहीर इकबाल

अरबाज खान

बॉबी देओल

अर्पिता खान

आयुष शर्मा

अरहान खान अपने कजिन्स के साथ

सोहेल खान अपने छोटे बेटे के साथ

सोहेल खान के बड़े बेटे निर्वाण खान

अतुल अग्निहोत्री अपनी पत्नी अलवीरा खान अग्निहोत्री और बेटे के साथ

जैकी श्रॉफ

सोनाली बेंद्रे

अंगद बेदी और नेहा धूपिया

सोफिया चौधरी

शमिता शेट्टी

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

चंकी पांडे

नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी के साथ
