बाबा रामदेव के साथ रियलिटी शो जज करेंगी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha will Judge Music Reality Show With Baba Ramdev)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जी हां, सोनाक्षी सिन्हा योग गुरू बाबा रामदेव, सिंगर कनिका कपूर, म्यूजिक कंपोज़र व गायक शेखर के साथ एक म्यूजिक रियलिटी शो जज करेंगी. इस शो का नाम ओम शांति ओम है और यह लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा.
इस शो में भाग लेनेवाले प्रतियोगी केवल भक्ति गीत गाएंगे. इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग पवई के स्टूडियों में पूरी भी की जा चुकी है. वैसे हम आपको बता दें कि बाबा रामदेव मात्र कुछ एपिसोड ही जज करेंगे. इस शो में प्रतियोगिता से ज़्यादा अाध्यात्म पर जोर दिया जाएगा. बाबा रामदेव प्रतियोगियों व फैन्स के साथ कुछ महत्वपूणर् बातें शेयर भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: WOW! स्पेस में जाने के लिए NASA में ट्रेनिंग ले रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत!
बाबा रामदेव इसके पहले भी सोनाक्षी सिन्हा के साथ नच बलिए 8 में एक एपिसोड जज कर चुके हैं. तब वे सेलिब्रिटी जज के तौर पर शो में शामिल हुए थे और उन्होंने सोनाक्षी को योग के कुछ आसन भी सिखाए थे. जज के रूप में सोनाक्षी की यह दूसरी ईनिंग है. लगता है कि सोनाक्षी को टेलिविजन की दुनिया भा गई है.
ये भी पढ़ें: Pictures! सना खान की बैकलेस ड्रेस की वजह से शरमा गए सलमान खान, ऐसे लगाया गलेबॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.