सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी को आज 17 दिन हो गए हैं. सोनाक्षी ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी रचाई थी. शादी के इतने दिनों बाद भी सोनाक्षी की शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. सोनाक्षी भी लगातार जहीर संग वेडिंग के हैप्पी मोमेंट्स शेयर (Sonakshi Sinha shares happy wedding moments ) कर रही हैं.
और अब शादी के 16 दिन बाद बीती रात सोनाक्षी ने शादी की कुछ अनसीन इनसाइड पिक्चर्स शेयर (Sonakshi Shares Inside Wedding Pics) की हैं. साथ ही हर तस्वीर के साथ उन्होंने उस तस्वीर की कहानी भी लिखी है कि ये तस्वीरें उनके लिए स्पेशल क्यों है. इन तस्वीरों में सोनाक्षी इमोशनल (Sonakshi gets emotional during wedding) होती नजर आ रही हैं. उन्होंने वो पल भी शेयर किया है जब उन्हें शाहरुख खान ने शादी की मुबारकबाद देने के लिए मैसेज भेजा था.
सोनाक्षी ने जो 10 तस्वीरें शेयर की हैं, वो जहीर इकबाल और उनके प्यार की कहानी बयान कर रही है. इन तस्वीरों के कैप्शन पढ़कर लग रहा है कि ये 10 तस्वीरें नहीं, बल्कि उनकी लाइफ के सबसे खास पल हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शादी के बीच कुछ चीजें अस्त व्यस्त हो सकती हैं... लेकिन इन सबके बीच आपको उन पलों को चुराना होगा, जो हमेशा आपके साथ रहेंगे."
सोनाक्षी ने पहली और दूसरी तस्वीर को नरेट करते हुए लिखा, 'फिल्मी होना और अपना म्यूजिक खुद बनाना (2017 से), वेडिंग फोटोज़ क्लिक करवाने के दौरान!!! पहली फोटो अब मेरा वॉलपेपर है।"
तीसरी और चौथी तस्वीर के बारे में सोनाक्षी ने लिखा, "'हीरो अपनी हीरोइन को उसके ड्रीम रोल के लिए तैयार होते देख रहा है. और इस दौरान बहुत ज्यादा शांति है... तो इस शांति के दौरान कुछ फनी बात कहकर उसकी मुझे हंसाने की कोशिश."
पांचवीं तस्वीर के बारे में सोनाक्षी ने बताया कि ये पल की तस्वीर है जब हमारे ऑल टाइम फेवरेट शाहरुख खान ने वाइस मैसेज भेजकर हमें शादी के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी थीं. ये जहीर के लिए सबसे बड़ा हाईलाइट था.
छठी और सातवीं तस्वीर की कहानी बताते हुए सोना ने लिखा, कभी सुना है कि दुल्हन दूल्हे से पहले रेडी हो जाए. मैं हो गई थी. दुल्हन ने जब पहली बार खुद को सिंदूर में देखा तो रो पड़ी.
आठवीं तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं, जबकि दसवीं तस्वीर के बारे में सोनाक्षी ने लिखा, सांस लेने की फुर्सत और उस घर का एक चक्कर लगाने का पल जिसे हम दोनों एक साथ मिलकर बनाएंगे.
पहली बार मांग में सिंदूर भरने पर सोनाक्षी की आंखों में आंसू छलकने तक, इन 10 तस्वीरों में से हर तस्वीर की अपनी कहानी है और हर कहानी दिल को छूती है. सोनाक्षी की ये तस्वीरें अब हर किसी का दिल जीत रही हैं और फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.