Pictures! मिनी वेकेशन के साथ सोनाक्षी सिन्हा न्यूयॉर्क में कर रहीं हैं अगली फिल्म की शूटिंग भी (Sonakshi Sinha And Diljit Dosanjh Begins Shooting Film In New York)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आइफा के बाद सोनाक्षी सिन्हा न्यूयॉर्क में ही रुक गई हैं. जी नहीं, सोनाक्षी वेकेशन पर नहीं हैं, बल्कि वो तो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिज़ी है, जो न्यूयॉर्क में ही शूट हो रही है. वासू भगनानी की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ होंगे दिलजीत दोसांझ. दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म भारत की पहली स्टेज रिएलिटी फिल्म होगी, जिसके लिए सोनाक्षी काफ़ी नर्वस भी हैं.
वैसे ये फिल्म आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म होगी और सोनाक्षी की कॉमिक टाइमिंग भी अच्छी है, लेकिन फिर भी सोनाक्षी फिल्म को लेकर थोड़ी नर्वस हैं.