मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा रवीना अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि किस वजह से उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम नहीं रखा. रवीना की मानें तो ईमानदारी और गलत कामों को बर्दाश्त न कर पाने की उनकी आदत की वजह से उनके लिए राजनीति में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो जाता.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में नाम कमाने का बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखा, लेकिन रवीना अब तक राजनीति से दूर ही हैं. 'पटना शुक्ला' में नजर आ चुकीं रवीना ने कहा, मैं अगर राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा. यह भी पढ़ें: माथे पर तिलक, चेहरे पर भक्तिभाव… देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचीं रवीना टंडन, बेटी राशा के साथ की पूजा-अर्चना (Raveena Tandon visits Baidyanath temple, Performs pooja with daughter Rasha)
रवीना ने कहा, मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती, क्योंकि मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाता है. मुझे जो पसंद नहीं होता, वो मेरे चेहरे पर झलकने लगता है और मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं. आज की दुनिया में ईमानदारी हर किसी को रास नहीं आती है, इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है, मैं यही कहती हूं कि अगर मैं राजनीति में आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी.
बता दें कि रवीना टंडन का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो साल 2022 का है. यह वीडियो एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन का है, जिसमें यूजर्स ने उनसे सवाल किया था कि क्या वह राजनीति में आ सकती हैं. यूजर्स के इसी सवाल के जवाब में रवीना ने यह बात कही थी.
हालांकि रवीना ने आगे बताया कि एक ऐसा समय भी आया था, जब वो राजनीति में आने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही थीं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत देश के कई क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया और राजनीति में न आने का फैसला किया.
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन ने साल 1991 में हिट फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. उन्हें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में देखा जा चुका है. आखिरी बार एक्ट्रेस ‘पटना शुक्ला’ में एक वकील की भूमिका में नजर आई थीं. यह भी पढ़ें: ‘वो बहुत ही इनसिक्योर औरत है…’ जब रवीना टंडन की सौतन ने उनके लिए कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने ऐसे किया था रिएक्ट (‘She is Very Insecure Woman…’ When Raveena Tandon’s Soutan Said This for Her, Actress Reacted Like This)
गौरतलब है कि रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ में राशा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में राशा के साथ अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी लीड रोल में नजर आएंगे.