करीब 5 साल पहले कॉमेडि किंग कपिल शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ट्वीट किया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि ट्वीटर पर उन्हें ब्लैक लिस्टेड तक कर दिया गया था. डर के मारे कपिल को इंडिया छोड़कर मालदीव्स भागना पड़ा था, ताकि उन्होंने जो टेंशन खुद क्रिएट किया है, उससे वो खुद को बचा सके. अब कपिल शर्मा ने खुद उस ट्वीट करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है, कि आखिर उन्होंने क्यों और किस हालात में वो ट्वीट किया था.
शारब पीने के कारण होश खो बैठे थे - कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री को ट्वीट किया था, तो उस दौरान वो डिप्रेशन में चल रहे थे. जब उन्होंने अपने कुछ दोस्तों से इस बात को शेयर किया तो उनके दोस्तों ने कहा कि, डिप्रेशन जैसी कोई चीज नहीं होती है. इसके बाद उन दोस्तों ने साथ में ड्रिंक करने की सलाह भी दे दी. कपिल ने बताया कि, "सुबह से ही मेरा मूड खराब चल रहा था, कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. फिर मैंने दो पैग लगाया और अपने अंदर की कमियां गिनाने लगा. फिर चार पैग लगाकर अपने कुक की कमियां गिनाने लगा कि वो मुझे बैंगन खिला रहा है, मेरी ओल्ड मॉन्क पी रहा है. जब मैंने 6 पैग लगाया तो आसपास की सोसायटी में कमियां निकालने लगा कि यहां की सड़कें नहीं बनी, वहां पानी जम जाता है, वो काम नहीं हुआ, ये काम नहीं हुआ."
कपिल शर्मा ने आगे बताया कि, जब उन्होंने 8 पैग लगा लिया तो उनका दिमाग देश भर की खामियों की ओर चला गया. कपिल ने कहा कि, "उसके बाद जो हुआ उसे तो पूरी दुनिया ने देखा. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन वो तो देश के प्रधानमंत्री हैं. तो मैंने उनके लिए वो ट्वीट कर दिया. और एक नहीं दो-दो ट्वीट कर दिया." आप भी सुनें खुद कपिल ने क्या कुछ कहा -
होश आई तो अफसोस हुआ - कपिल शर्मा ने कहा कि वो उन दिनों काफी फ्रस्ट्रेट हो चुके थे. सोसाइटी के मुद्दे से सीधा उनका ध्यान देश की प्रॉवलम पर चला गया. उन्होंने कहा कि, "पैग लगाने और ट्वीट करने के बाद मैं सो गया और जब सुबह उठा और खिड़की का पर्दा उठाया तो देखा कि बाहर ओवी वैन्स लगे हुए हैं. फिर मैंने अपने कुक से पूछा कि ये सब यहां क्यों, तो उसने बताया कि रात में आपने जो ट्वीट कर दिया था, उसी वजह से. मैंने कुक से बोला कि उसने मुझे रोका क्यों नहीं, तो उसने बताया कि वो खिद रीट्वीट करके बैठा है."
बात बढ़ने पर चले गए मालदीव्स - ट्वीट करने के बाद काफी ज्यादा हंगामा हो गया था, कपिल को काफी ताने सुनने को मिले थे, जिससे परेशान होकर वो भारत से दूर मालदीव्स चले गए. वहां उन्होंने होटल वालों से कहा कि उन्हें ऐसा कमरा दे, जहां इंटरनेट न हो. कपिल ने बताया कि, "मैं वहां 8-9 दिन रहा और मेरा 9 लाख रुपया खर्च हुआ. मेरी ज़िंदगी भर की पढ़ाई-लिखाई में इतना खर्च नहीं हुआ, जितना मैंने एक लाइन लिखकर करवा लिया. मैं ट्वीटर पर केस करना चाहता हूं. क्योंकि पॉलिटीशियन के कुछ ट्वीट के नीचे लिख देते हैं कि मैनीपुलेटेड ट्वीट, तो मेरे ट्वीट के नीचे भी लिख देते, ड्रंक ट्वीट, जस्ट इग्नोर हिम. इससे मेरे पैसे बच जाते."
गौरतलब है कि करीब 5 साल पहले कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि, "मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये इनकम टैक्स पे कर रहा हूं लेकिन अभी भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए BMC को 5 लाख रुपये घूस के तौर पर देने पड़ रहे हैं. ये हैं आपके अच्छे दिन पीएम नरेंद्र मोदी?" बता दें कि 9 सितंबर 2016 को कपिल शर्मा ने ये ट्वीट किया था, जिसकी वजह से काफी बवाल हुआ था.