बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार आमिर खान तीन बच्चों के पिता है और उनके बड़े बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख दिया है, लेकिन उनकी लाड़ली इरा खान (Ira Khan) को लेकर अक्सर लोग यही सवाल करते हैं कि उन्होंने आखिर फिल्मों में अपना करियर क्यों नहीं बनाया? दरअसल, हाल ही में 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' (Ask Me Anything) के दौरान आमिर खान की बेटी इरा खान ने फिल्मों में करियर न बनाने की असल वजह बताई है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रभावशाली और कामयाब एक्टर आमिर खान के बच्चों को लेकर अक्सर अनुमान लगाया जाता है कि वो भी अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाएंगे. जुनैद खान ने तो अपना डेब्यू कर लिया है, लेकिन इरा खान ने एक्टिंग की दुनिया से अब तक खुद को दूर ही रखा है. यह भी पढ़ें: ‘आप मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज…’ पति नुपूर शिखरे के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं इरा खान, पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार (‘You Are The Loveliest Thing of My Life…’ Ira Khan Became Romantic on Husband Nupur Shikhare’s Birthday, Shared Post and Showered Love)
इरा खान ने 6 दिसंबर को 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन को ऑनलाइन होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने और अपने नॉट फॉर प्रॉफिट मेंटल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन अगात्सू फाउंडेशन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए. इसके साथ ही उन्होंने वो वजह भी बताई, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया.
सेशन के दौरान एक यूजर ने इरा खान से पूछा कि वो एक्टिंग को करियर के तौर पर अपनाने के बारे में क्यों नहीं सोचती? इस सवाल का जवाब देते हुए इरा ने कहा- क्योंकि जब आप छोटे होते हैं और कोई आपसे कहता है कि आपको एक एक्टर बनना चाहिए ना? तो मेरा मानना है कि आप कुछ भी करिए लेकिन आप उसमें अच्छे हैं यह जरूर साबित करें. उन्होंने कहा कि जब मैं बड़ी हुई तो मुझे वास्तव में एक्टिंग को छोड़कर दूसरी चीजों में काफी दिलचस्पी थी. मेरे हिसाब से एक एक्टर बनना आसान या मजेदार नहीं है.
इसके बाद जब एक फैन ने पूछा कि वो मेंटल हेल्थ पेशेंट के साथ कैसे काम कर रही हैं और उसमें क्या उन्हें भी मानसिक रूप से कुछ दर्द का सामना करना पड़ता है? इस सवाल का जवाब देते हुए इरा कहती हैं- 'मरीजों के साथ काम करना बेहद फायदेमंद है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. इसके साथ ही इरा ने बताया कि उन्होंने भी डिप्रेशन झेला है.' यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए बाली रवाना हुई इरा खान, हसबैंड नूपुर शिखरे के साथ शेयर कीं क्यूट फोटोज़ (Ira Khan Drops Cute Pictures With Nupur Shikhare As They Jet Off For Their Honeymoon In Bali)
आपको बता दें कि इरा खान और उनके पिता आमिर खान ने अक्सर मेंटल हेल्थ इश्यूज से निपटने के बारे में बात की है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल भी किया है. कुछ समय पहले ही आमिर खान ने कहा था कि वो अपने रिश्ते पर काम करने के लिए बेटी के साथ जॉइंट थेरेपी सेशन ले रहे हैं और वो अपनी लाइफ में इसका पॉजिटिव असर भी देख रहे हैं.