Close

तो इस वजह से हेरा फेरी 3 से अलग हो गए अक्षय कुमार, एक्टर ने खुद बताई वजह (So For This Reason Akshay Kumar Separated From Hera Pheri 3, The Actor Himself Told The Reason)

पिछले कई दिनों से फिल्म हेरा फेरी को लेकर चर्चा का विषय गर्म है. चर्चा इस बात को लेकर है कि फिल्म से कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है. यहां तक कि एक्टर परेश रावल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन ही होंगे. ऐसे में खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी नाराज हो गए हैं, जिसकी वजह से No Akshay No Hera Pheri 3 ट्रेंड कर रहा है. लेकिन अब खुद अक्षय कुमार ने इस बात को क्लियर कर दिया है कि आखिर वो इस फिल्म में क्यों नहीं हैं. साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से इसके लिए माफी भी मांगी है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है अक्षय कुमार ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले कई दिनों से चल रहे इस खबर पर कि अक्षय को फिल्म से निकाल दिया है पर विराम लगाते हुए एक्टर ने खुद इसकी वजह बताई है. दरअसल एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म का ऑफर पहले उन्हें ही मिला था, लेकिन वो इसके स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार ने कहा कि, "हेरा फेरी मेरा एक हिस्सा रहा है. जैसे बाकी कई लोगों की यादें उस फिल्म से जुड़ी हैं, बैसे ही मेरी भी अच्छी यादें उस फिल्म से जुड़ी हुई हैं. मुझे भी दुख होता है कि इतने साल बीत गए हैं और पार्ट 3 नहीं बन पाई है."

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में हुआ था झगड़ा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (There Was A Quarrel In The Marriage Of Katrina Kaif And Vicky Kaushal)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए अक्षय कुमार ने आगे कहा कि, "लेकिन हमें चीजों को अगल नजरिये से देखने की जरूरत है. ये फिल्म मुझे ऑफर की गई थी. मुझे इसके बारे में बताया गया था. लेकिन जिस तरह से इसका स्क्रीनप्ले, इसके स्क्रिप्ट को शेप किया गया, मैं उससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं था. मैं खुश नहीं था."

ये भी पढ़ें: जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बन पाई बात (Salman Khan Wanted To Marry Juhi Chawla, Because Of This Things Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके अलावा फिल्मों के चुनाव को लेकर भी अक्षय कुमार ने कहा कि, "लोग अब जो देखना चाहते हैं, मैं सिर्फ उसके बारे में बात नहीं कर सकता, बल्कि अपने चुनाव में भी मुझे वो दिखाना पड़ेगा. यही कारण है कि मैंने 'हेरा फेरी 3' से खुद को अलग कर लिया. मेरे लिए हेरा फेरी मेरे सफर का हिस्सा है. इसीलिए मुझे भी बहुत दुख हो रहा है कि मैं ये फिल्म नहीं कर पा रहा हूं."

ये भी पढ़ें: तो इस तरह अमिताभ बच्चन को मिला था सरनेम, नहीं जानते होंगे आप ये दिलचस्प किस्सा (So This Is How Amitabh Bachchan Got The Surname, You Would Not Know This Interesting Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस से अक्षय ने मांगी माफी - खिलाड़ी कुमार ने आगे कहा कि, "मैं अपने फैंस से भी माफी मांगना चाहता हूं कि मैं ये फिल्म नहीं कर पाया. कल ही की बात है, मैं देख रहा हूं कि फैंस ट्रेंड कर रहे हैं - No Akshay No Hera Pheri 3. मैं कहना चाहता हूं कि जितने दुखी वो हैं, उतना ही दुखी मैं भी हूं." इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि, "मैं बता नहीं सकता मेरे फैंस जो हैं उनके पागलपन की इंतहा कुछ और ही है. वे मुझे बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. इसीलिए मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी का हिस्सा नहीं बन पा रहा हूं."

Share this article