बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए और पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैरेंट्स बनने वाले हैं, जिसे लेकर वो दोनों तो एक्साइटेड है हीं, साथ ही उनके चाहने वालों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल रहा है कि आखिर शादी करने के तुरंत बाद ही रणबीर और आलिया ने बच्चे की प्लानिंग क्यों कर ली? तो अब इस सवाल का जवाब रणबीर कपूर ने दे दिया है. एक्टर ने बता दिया है कि आखिर उन्होंने इतनी जल्दी बच्चे की प्लानिंग क्यों की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां आलिया भट्ट 29 साल की हैं, वहीं रणबीर कपूर अब जल्द ही 40 साल के होने वाले हैं. यानी की इस कपल की उम्र के बीच 10-11 साल का लंबा गैप है. आलिया तो बच्चे के लिए और इंतजार कर सकती थीं, लेकिन रणबीर के लिए ज्यादा लंबा इंतजार करना मुश्किल भरा हो सकता था. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद एक्टर ने कही है. यानी की बढ़ती उम्र ही वो वजह है जिसकी वजह से उन्होंने इतनी जल्द बच्चे की प्लानिंग की है. आइए जानते हैं क्या कुछ है रणबीर कपूर ने.
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके मन में ये ख्याल आने लग गया था कि जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो क्या वो उनके साथ खेलने लायक फिट रह पाएंगे? रणबीर के अनुसार, 40 की उम्र तक पहुंचने के ख्याल पर ही उन्होंने बच्चे के बारे में सोचने की शुरुआत कर दी थी.
रणबीर कपूर ने कहा कि, "जब लोग 40 की तरफ बढ़ते हैं तो मन में अक्सर ऐसे सवाल आने लगते हैं कि आप किस उम्र में बच्चे चाहते हो और कब नहीं. ये तब भी होता है जब एक मर्द 40 की उम्र के पड़ाव पर पहुंचता है. आप सोचते हैं कि यार मेरा बच्चा जब 20 साल का होगा तो मैं 60 साल का होऊंगा. क्या मैं उसके साथ खेल पाऊंगा? ट्रैकिंग कर पाऊंगा?"
वहीं फिल्म 'शमशेरा' के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने भी इस बात का खुलासा किया है कि रणबीर ने उन्हें करीब ढाई साल पहले ही बताया था कि वो जल्द से जल्द अपना बच्चा चाहते हैं. डायरेक्टर ने कहा कि, "एक पिता बनने के लिए रणबीर की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है. मुझे याद है कि मैंने उन्हें जब बताया कि हमारा बेबी हुआ है को उनका पहला रिएक्शन था कि मुबारक हो. मैं भी बनूंगा बहुत जल्द हां, मैं भी बनूंगा."
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. खबरों की मानें तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1' की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदिया बढ़ी थी. रणबीर पर आलिया का बचपन से ही क्रश था. दोनों ने इसी साल शादी की और अब वो बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं, जिससे उनकी खुशी सातवें आसमान पर है.