Close

तो इस वजह से बिग बॉस के घर में किसी लड़के के करीब नहीं जातीं निम्रत कौर, पता चल गई वजह (So Because Of This Nimrat Kaur Does Not Go Close To Any Boy In Bigg Boss House, Got To Know The Reason)

टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' इन दिनों घर-घर में छाया हुआ है. तो वहीं शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट निम्रत कौर भी लोगों का दिल जीतने में लगी हैं. शो के पहले दिन से ही निम्रत कैप्टन बन गई थीं. उन्हें शो का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. जानकारी हो कि 'बिग बॉस' में आने से पहले निम्रत कौर सीरियल 'छोटी सरदारनी' में काम कर चुकी हैं. इसी सीरियल में शानदार एक्टिंग की वजह से वो घर-घर में फेमस हो गई थीं. अगर आप 'बिग बॉस' देखते होंगे तो आपने गौर किया होगा कि घर में निम्रत किसी लड़के के ज्यादा करीब जाते नहीं दिखती हैं, जबकि कई कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं तो फेक लव एंगल तक बनाते हैं. लेकिन निम्रत ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर रही हैं. आइए जानते हैं आखिर किस वजह से निम्रत ऐसा कर रही हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस एक्टर को डेट कर रही हैं निम्रत कौर - मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले से ही निम्रत किसी को डेट कर रही हैं. दरअसल वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि सीरियल 'छोटी सरदारनी' में काम कर चुके उनके को एक्टर माहिर पंधी हैं. शो में साथ काम करने के दौरान से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ आए दिन फोटोज शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने अंग्रेजी में लिखा था लव लेटर, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Shahnaz Gill Wrote Love Latter In English, You Will Laugh Knowing)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

माहिर पंधी के साथ रिलेशनशिप की अफवाह - जब निम्रत बिग बॉस के घर में आई थीं तो माहिर ने उनके साथ एक फोटो शोयर करते हुए प्यारा सा मैसेज भी लिखा था. उन्होंने लिखा था, "105 दिनों बाद आपको मिलता हूं मेरी दोस्त. आपको बहुत याद करने वाला हूं." माहिर के इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों ने भी प्यार लुटाया है. यहां तक कि एक्ट्रेस गौहर खान ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, "ओहहह...मुझे उम्मीद है कि वो बेस्ट करने वाली हैं."

ये भी पढ़ें: जब दो साल की भारती पर टूटा था दुखों का पहाड़ (When Two Year Old Bharti Had To Face Such A Big Sorrow)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार माहिर ने निम्रत के साथ फोटोज शेयर की हैं और सभी फोटोज में दोनों की क्लोज बॉन्ड साफ तौर पर नजर आती है. तो वहीं खुद निम्रत भी माहिर के साथ फोटोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं. यहां तक कि दिल वाले इमोजी के साथ वो फोटोज शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें: नरगिस फाखरी को बॉलीवुड में झेलना पड़ा था काफी कुछ, डिप्रेशन से उबरने में लगे 2 साल (Nargis Fakhri Had To Face A Lot In Bollywood, It Took 2 Years To Recover From Depression)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शो के शुरुआत में ही टीना दत्ता ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि निम्रत कौर बाहर किसी को डेट कर रही हैं. टीना के ऐसा कहने के बाद से फैंस इस बात का कयास लगा रहे हैं कि निम्रत जिसे डेट कर रही हैं वो कोई और नहीं, बल्कि माहिर ही हैं. वैसे एक बार निम्रत ने कहा था कि जब सही वक्त आएगा तो वो खुद बता देंगी कि आखिर उनकी लाइफ में वो कौन है जिसे वो डेट कर रही हैं और वो किसे अपना हमसफर बनाना चाहती हैं.

Share this article