Close

तो इस वजह से चंदन प्रभाकर ने छोड़ा कपिल शर्मा का साथ, बताई शो छोड़ने की असली वजह (So Because Of This Chandan Prabhakar Left Kapil Sharma’s Side, Told The Real Reason For Leaving The Show)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का धमाकेदार शो 'द कपिल शर्मा' शो अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुका है. कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर से कपिल ने शो की शुरुआत की और टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना ली. शो के साथ-साथ कपिल शर्मा का नया लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस बार कपिल के साथ शों में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और अर्चना पूरन सिंह के साथ और भी सितारे धांसू एंट्री कर चुके हैं. शो के पहले एपिसोड में चंदन प्रभाकर भी लोगों का मनोरंजन करते नजर आए, लेकिन बाद में खबर आई कि चंदन प्रभाकर ने कपिल के शो को रातों रात छोड़ दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

चंदन प्रभाकर का शो को छोड़ना लोगों के लिए काफी हैरान करने वाली खबर थी, जिसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी. लेकिन अब खुद चंदन प्रभाकर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने शो को क्यों छोड़ा. एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए चंदन प्रभाकर ने कहा कि, "मैं बीते 5 सालों से 'द कपिल शर्मा' शो का हिस्सा हूं. समय की कमी होने की वजह से मैंने 'द कपिल शर्मा' शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है."

ये भी पढ़ें: किसी के साथ प्यार में थे करण जौहर, खुद किया हाले दिल बयां (Karan Johar Was In Love With Someone, He Himself Said)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए चंदन प्रभाकर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि लंबे समय से मैं 'द कपिल शर्मा' शो में काम कर रहा हूं. मैं इस शो की वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा था. बाकी प्रोजेक्टस में काम करना भी काफी जरूरी है. मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं. इसके अलावा मैं अपने परिवार को समय भी देना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें: जब कटरीना कैफ को जॉन अब्राहम ने कर दिया था फिल्म से रिप्लेस, सलमान खान के पास 3 दिन तक रोई थीं एक्ट्रेस (When Katrina Kaif Was Replaced By John Abraham, The Actress Cried For 3 Days)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि चंदन प्रभाकर की कपिल शर्मा के साथ लड़ाई हो गई है. हालांकि चंदन प्रभाकर ने इस खबर को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. चंदन प्रभाकर ने बताया कि, "कई बार आपको फैसला लेने में दिक्कत होती है. मैं नहीं समझ पा रहा था कि मुझे क्या करना है. मैंने केवल ब्रेक लिया है. इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा कपिल शर्मा के साथ झगड़ा हो गया है. इस खबर का गलत मतलब निकाला जा रहा है."

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन का फिल्मी सफर रहा मुश्किलों भरा, स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हो गए थे कार्तिक (Karthik Aryan’s Film Journey Was Difficult, Karthik Became Emotional Remembering The Days Of Struggle)

Share this article