Close

स्नैक्स ट्रीट: किड्स फेवरेट पोटैटो फिंगर (Snacks Treat: Kid’s Favorite Potato Finger)

बच्चों को पोटेटो फिंगर बेहद पसंद होते हैं, तो चलिए रेस्टोरेंट जाकर खाने की बजाय अब घर पर ही बनाकर उन्हें खिलाते हैं.


सामग्री:

  • 3 उबले हुए आलू
  • 3 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • नमक, लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर (सभी स्वादानुसार)
  • तलने के लिए तेल
    विधि:
  • तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करके मोटी लोई बनाएं.
  • चिकनाई लगे बटर पेपर पर लोई को रख कर बेल लें.
  • लंबाई में काटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.

Share this article