Close

स्नैक्स ट्रीट: दही-ब्रेड रोल (Snacks Treat: Dahi–Bread Roll)

बारिश का मौसम हो, और गरम-गरम चाय के साथ कुछ चटपटा स्नैक्स खाने को मिल जाए तो मजा आ जाएगा. तो चलिए बनाते है टेस्टी दही-ब्रेड रोल.


सामग्री:

  • ब्रेड के 6 स्लाइस (किनारे कटे हुए)
  • 2 कप दही (पानी निथारा हुआ)
  • 1-1 कद्दूकस की हुई गाजर और कटी हुई शिमला मिर्च
  • 1 प्याज़ और 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 टीस्पून अदरक (कुटा हुआ)
  • आधा टेबलस्पून शक्कर पाउडर
  • नमक और काला नमक स्वादानुसार
  • 1-1 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर और कालीमिर्च
    पाउडर
  • 1-1 टेबलस्पून हरा धनिया और पुदीने के पत्ते (कटे हुए)
  • तलने के लिए तेल


विधि:

  • ब्रेड और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • ब्रेड स्लाइस को हल्के हाथ से गीला कर लें.
  • दही वाला मिक्सचर रखकर ब्रेड को सील कर लें.
  • गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article