Link Copied
Wedding Bells: ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की रितिका ने की शादी, देखें पिक्स ( Smriti Khanna weds Gautam Gupta: See wedding photos
लोकप्रिय टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के रील लाइफ कपल स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने 23 नवंबर को मुंबई में शादी कर ली. कपल ने शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन रखी, जिसमें दोनों के परिवार व रिश्तेदारों के साथ शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, दिया मिर्जा, सुज़ैन ख़ान, जैकी भगनानी इत्यादि शामिल हुए. स्मृति और गौतम काफ़ी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था. इसी साल जनवरी में गौतम ने स्मृति के जन्मदिन में फिल्मी स्टाइल में स्मृति को प्रपोज़ किया और स्मृति ने हां कर दी.
अब दोनों की वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं जिसमें स्मृति पिंक एंड सिल्वर कलर का लहंगा पहनें, वहीं गौतम ब्लू एंड व्हाइट शेरवानी में नज़र आ रहे हैं. देखें स्मृति और गौतम का वेडिंग एल्मब.
स्मृति और गौतम
शाहिद और मीरा
करणबीर बोहरा के साथ गौतम
दिया मिर्जा
स्मृति-गौतम फ्रेंड के साथ
एक रस्म के दौरान गौतम और स्मृति
गुलाबी जोड़े में स्मृति
फ्रेंड के साथ स्मृति
जैकी भगनानी व ब्वॉज़ गैंग के साथ गौतम
दिया, करणबीर बोहरा व उनकी पत्नी
सुज़ैन अपने बेटों के साथ
आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के सेट पर हुई थी. रील लाइफ में कपल का रोल प्ले करते-करते इनके बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. क़रीब एक साल डेटिंग के बाद 2017 में कपल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर मई 2017 में सगाई की थी. जिसमें चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः उतरन सीरियल की इच्छा यानी टीना दत्ता अब नज़र आएंगी कर्मफल दाता शनि में
[amazon_link asins='B074ZLVZ15,B0749NN6NV,B072Q9RQ49,B06Y5ZLM3Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6a8f5b7d-d0fe-11e7-aef3-23930d1da48a']