यह भी पढ़ें: खाने के हैं शौक़ीन, तो अपनाएं ये टॉप 5 कुकिंग ऐप्स
पॉकेट योगा- इस ऐप में आपको योग के कई ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इसमें योगासन से जुड़ी पूरी जानकारी के अलावा हर मुद्रा को करने के तीन ऑप्शन भी दिए गए हैं. सेल्यूट द डेस्क- जिन्हें योग करने के लिए घर में वक़्त नहीं मिलता, वे इस ऐप के ज़रिए ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे भी योग कर सकते हैं. योगा स्टूडियो ऐप- योग की 65 क्लासेस, जो 10 से लेकर 60 मिनट तक हैं, की विस्तार से जानकारी देता है यह ऐप. इसमें एचडी वीडियो व स्पेशल साउंड म्यूज़िक है. इसकी ख़ास बात यह है कि यह यूज़र को उनके ख़ुद के वीडियो भी अपलोड करने की सुविधा देता है, जिसे आप इस ऐप की लाइब्रेरी में अपलोड कर सकते हैं. योगीफाई- यह ऐप उनके लिए है, जिन्हें योग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. इस ऐप की मदद से वे योग के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं और योगासन भी सीख सकते हैं. सिंपली योगा- यह ऐप उन लोगों के लिए है, जो पारंपरिक तरी़के से योग करना चाहते हैं, पर इसमें दिए गए योग को करने के लिए आपके पास कम से कम 20 मिनट का समय ज़रूर होना चाहिए.- रेखा कुंदर
यह भी पढ़ें: ‘वाहन’ से जानें किसी भी वाहन की जानकारी
Link Copied