Close

ओल्ड लहंगे को दें न्यू लुक (Smart ways to revamp your wedding lehenga)

शादी में बड़ी हसरतों से आपने लहंगा ख़रीदा था, मगर उस दिन के बाद उसे दोबारा कभी पहना नहीं. सालों वॉर्डरोब में बंद अपने लहंगे (Smart ways to revamp your wedding lehenga) को निकालिए और उसे पहनिए बिल्कुल नए अंदाज़ में. कैसे करें शादी के लहंगे का मेकओवर? बता रही हैं फैशन डिज़ाइनर मृणाल यंगद. Smart ways to revamp your wedding lehenga   लहंगे से बनाएं अनारकली आप सोच रही होंगी, भला ऐसा कैसे संभव है, मगर ये हो सकता है. यदि आपके पास कोई अच्छा टेलर है, तो आप अपने लहंगे या चोली का अनारकली बनवां सकती हैं. * लहंगे का अनारकली बनवाना हो तो, ऊपर के लिए सिंपल फैब्रिक लेकर लहंगे के घेर के साथ सिलवा लें. * यदि चोली का अनारकली बनवाना हो, तो इसके नीचे किसी अच्छे फैब्रिक की कलियां जुड़वा लें. Smart ways to revamp your wedding lehenga चोली को दें न्यू लुक आप लहंगे की चोली के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. इसके लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश टिप्सः * यदि आपके पास एम्ब्रॉयडरी वाली क्रेप चोली है, तो इसे सिंपल क्रेप साड़ी के साथ पहनें. * वेल्वेट चोली को नेट, सिल्क या वेल्वेट साड़ी के साथ पहनें. * यदि किसी फ्रेंड की शादी या कोई फंक्शन अटेंड करना हो, तो प्लेन सिंपल लहंगा ख़रीदें और उसे शादी की चोली और दुपट्टे के साथ पहनें. इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और शादी का लहंगा भी यूज़ हो जाएगा. * शादी की चोली को आप जीन्स, स्कर्ट, धोती पैंट आदि के साथ पहनकर उसे फ्यूज़न लुक दे सकती हैं. Smart ways to revamp your wedding lehenga मिक्स एंड मैच शादी के लहंगे को यूं ही बर्बाद करने से अच्छा है कि थोड़ी स्मार्टनेस दिखाकर उसका दोबारा इस्तेमाल किया जाए. * लहंगे को न्यू लुक देने के लिए उसे कॉर्सेट, शिमरी स्पेगेटी आदि के साथ पहनें. * लहंगे को कॉन्ट्रास्ट कलर या गोल्डन व सिल्वर कलर की चोली के साथ पहनें. * लहंगे को आप शियर जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं. ये स्टाइलिश लुक देगा. * आजकल लॉन्ग जैकेट के साथ लहंगा पहनने का ट्रेंड काफ़ी पॉप्युलर है. ऐसे में पूरा सेट ख़रीदने की बजाय स़िर्फ जैकेट ख़रीदें और उसे लहंगे के साथ पहनें.
यह भी देखें: 21 बेस्ट डिज़ाइनर सलवार-कमीज़ आपको बनाएंगे सुपर स्टाइलिश 
Smart ways to revamp your wedding lehenga स्टाइलिश आइडियाज़  * लहंगे से लॉन्ग कुर्ता सिलवाकर उसे गोल्डन लैगिंग और दुपट्टे के साथ पहनें. * लहंगे से आप पलाज़ो पैंट बनवा सकती हैं और उसे स्मार्ट टॉप के साथ पहन सकती हैं. * लहंगे से स्टाइलिश पैंट बनवाकर उसे शॉर्ट कुर्ती के साथ पहन सकती हैं. * लहंगे से आप लॉन्ग जैकेट भी बनवा सकती हैं. * चोली के साथ अलग फैब्रिक अटैच करके गाउन भी बनवाया जा सकता है.
यह भी देखें: 32 ईज़ी फैशन बेसिक्स हर फैशनेबल वुमन को अपनाने चाहिए
Smart ways to revamp your wedding lehenga

फोटो सौजन्य: जश्न, त्रिवेणी सारीज

फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article