बिज़नेस वुमन के लिए स्मार्ट स्कीम्स ( Smart Business Woman Schemes)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
Smart Businessदेश में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले कुछ समय से सरकार और बैंक कई योजनाएं लागू कर रहे हैं ताकि देश की आधी आबादी बिज़नेस में भी बराबरी का दर्जा पा सके.सरकार की मुद्रा स्कीम
ये योजना किसी भी बैंक में मिल सकती है. सरकार ने ये योजना ख़ासकर अनऑर्गनाइज़्ड सेक्टर (असंगठित क्षेत्र) की महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. इस स्कीम के तहत माइक्रो इंडस्ट्री चलाने वालों को बैंक 50 हज़ार से 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. इस स्कीम के तहत लोन के लिए डिप्लोमा, डिग्री होल्डर होने की ज़रूरत नहीं होती, साथ ही लोन के लिए गारंटर भी ज़रूरी नहीं है.
स्टार्टअप इंडिया
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाल ही में सरकार द्वारा लॉन्च की गई स्टार्टअप स्कीम में भी महिलाओं के हितों का ध्यान रखा गया है. इसके तहत महिलाओं और अनुसूचित जाति को स्टार्टअप में मदद के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जाएगी.
भारतीय महिला बैंक की स्पेशल लोन स्कीम
* बीएमबी शृंगार लोन- ब्यूटी पार्लर/सलून/स्पा के लिए लोन
* बीएमबी अन्नपूर्णा लोन- फूड कैटरिंग बिज़नेस के लिए लोन
* बीएमबी किचन मॉडर्नाइज़ेशन लोन
* बीएमबी परवरिश लोन- डे केयर सेंटर के लिए लोन
वैभव लक्ष्मी
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा वैभव लक्ष्मी स्कीम चला रहा है. इसके तहत लोन लेने के लिए महिलाओं को बैंक में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी, जिससे कि बैंक आसानी से लोन मुहैया करा सके. महिला को एक गारंटर देना होता है. इस स्कीम के तहत महिलाएं घर का सामान भी लोन से ख़रीद सकती हैं.
वी शक्ति
महिला कारोबारियों की मदद के लिए विजया बैंक वी शक्ति स्कीम चला रहा है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इस बैंक में अकाउंट होना ज़रूरी है. इसके बाद 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. इस स्कीम के तहत लोन लेकर महिलाएं टेलरिंग, कैटरिंग, कैंटीन, अचार व मसाला बनाने जैसे काम शुरू कर सकती हैं.
सिंड महिला शक्ति
सिंडिकेट बैंक की इस स्कीम के तहत हर साल हज़ारों महिला कारोबारियों को लोन दिया जाता है. इसके तहत बैंक 5 करोड़ का लोन कम ब्याज दर पर देती है. इतना ही नहीं, बैंक लोन के साथ ही क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा देती है. ये लोन 7-10 साल के लिए दिया जाता है.
विमेन सेविंग
महिला कारोबारियों की संख्या बढ़ाने के लिए एचडीएफसी भी अहम् भूमिका निभा रहा है. साथ ही ये बैंक महिला कस्टमर्स को ईज़ी शॉप एडवांटेज कार्ड की सुविधा भी दे रहा है.
स्त्री शक्ति पैकेज
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) महिला कारोबारियों को स्त्री शक्ति पैकेज देता है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए से अधिक लोन लेने पर 0.5 फ़ीसदी कम ब्याज देना होता है. 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए कोई कोलैरटल सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होती.