Close

परदों से सजाएं सपनों का आशियाना

परदों (Smart Curtain Tips) से आप अपने होम डेकोर का इंस्टेंट मेकओवर कर सकती हैं. बस कुछ बातों का ध्यान रखें. अट्रैक्टिव लिविंग रूम सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को स्मार्ट टच दें. घर में सोफे के कुशन्स के कलर से मैच करते हुए हैवी परदों का चुनाव करें. ये आपके लिविंग रूम को रॉयल और क्लासी लुक देगा. वॉल कलर को ध्यान में रखते हुए किसी एक वॉल कलर से मैच करते हुए परदों का चुनाव आप कर सकती हैं. [caption id="attachment_686" align="alignnone" width="600"]Smart Curtain Tips for Dining Room Dining Room[/caption] एलिगेंट डायनिंग रूम डायनिंग रूम को एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हैवी ब्रोकेड के फ्लोर टचिंग परदे लगाएं. खाने की टेबल पर बैठने के बाद आपके गेस्ट को एक अलग ही फील मिलेगा. गेस्ट रूम गेस्ट रूम का मेकओवर करने के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करता हुआ परदा आपके गेस्ट रूम का लुक ही बदल देगा. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट है, तो परदे का कलर भी वैसा ही रखें, बस हो सके तो गोल्ड बॉर्डर दें. यानी व्हाइट/क्रीम परदे के साथ गोल्ड बॉर्डर आपके परदे और कमरे दोनों को रॉयल टच देगा. Smart Curtain Tips for Bed Room बेडरूम अपने बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेपरेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम के परदे को हैवी रखने की बजाय लाइट या सिंथेटिक कपड़े का चुनाव करें. हो सके तो सिल्क के परदे यूज़ करें.   लॉबी/स्टडी रूम अपने लॉबी रूम का मेकओवर करने के लिए स़िर्फ ब्लैक एंड व्हाइट परदे का चुनाव कर सकती हैं. इससे यहां बैठकर पढ़ने या फिर दो बातें करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. यहां के लिए आपको हैवी परदे का चुनाव करना चाहिए. [caption id="attachment_683" align="alignnone" width="700"]Smart Curtain Tips for Kids Room Kid's Room[/caption] बच्चों के रूम बच्चों के रूम को सजाने के लिए खिड़कियों पर लंबे परदों की बजाय छोटे परदे लगाएं. इससे वो उसमें फंसकर गिरने से बच जाएंगे. कई बार आपने देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे बच्चे छुपकर आपको बुलाते हैं. बच्चों के रूम को बहुत ज़्यादा भरने और हैवी चीज़ें रखने की ग़लती न करें. वो आसानी से अपने कमरे में घूम सके. इसलिए लंबे परदों की बजाय छोटे और गहरे रंग के परदों का इस्तेमाल करें. [caption id="attachment_687" align="alignnone" width="700"]Smart Curtain Tips for Main Door Main Door[/caption] जब बात हो मुख्य दरवाज़े की घर का पहला अट्रैक्शन घर का मुख्य दरवाज़ा होता है. अमूमन देखा गया है कि घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ही ख़ूबसूरती से बनाया गया होता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए, इसलिए परदों का सिलेक्शन करते समय ध्यान दें. इसके लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का सिलेक्शन आप कर सकती हैं. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा. कैसे करें साफ़ सफ़ाई? कुकिंग करते समय खाने की सुगंध और धुंए, सिगरेट के धुंए, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी आदि, कितना कुछ आपके परदों को झेलना पड़ता है. ऐसे में ख़ूबसूरत परदों के रंग भी फीके पड़ जाते हैं और वो घर की शोभा बढ़ाने के बजाय, उसकी सुंदरता को घटा देते हैं. - परदों की सफ़ाई के लिए क्या आप तुरंत उसे वॉशिंग मशीन में डालकर धोने की कोशिश करती हैं? हो सके तो मशीन की बजाय हाथ से परदों को धोएं. इससे इनकी ख़ूबसूरती बनी रहती है. - परदों पर ब्रश लगाने की ग़लती न करें. इससे इसमें रोएं निकल सकते हैं. - सिल्क के परदों को घर में धोने की बजाय बाहर ड्राइक्लीन के लिए दें. - परदों को एक-साथ पानी में भिगोने की ग़लती न करें. इससे एक-दूसरे का रंग आपस में लग सकता है और आपके परदे ख़राब हो सकते हैं. - हल्के फैब्रिक वाले परदों की सफाई आप वैक्यूम क्लीनर से भी कर सकती हैं. हफ़्ते में एक बार ऐसा करने से परदे साफ़ और सुंदर दिखेंगे. - परदों को साफ़ करते समय कर्टन रिंग्स को साफ़ करना न भूलें. - सेंसिटिव फैब्रिक से बने परदों को सीधे धूप में न सुखाएं और न ही ऐसी खिड़की पर टांगें, जहां बहुत ज़्यादा धूप आती हो. - प्रतिदिन हल्के ब्रश से परदों को ऊपर से नीचे की ओर साफ़ करें. भूलकर भी नीचे से ऊपर की ओर सफ़ाई न करें. - अगर आपके परदे कॉटन के हैं, तो आप उसे हर हफ़्ते वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं. स्मार्ट कर्टन टिप्स - खिड़कियों पर परदे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों, फर्नीचर, कारपेट और परदों के बीच सही तालमेल हो. - दिन में परदों को पूरा फैलाने की बजाय साइड में लपेटकर ख़ूबसूरत डोरी/बैंड से बांधे. इससे दिन के समय घर में रोशनी भी आएगी और परदे देखने में ख़ूबसूरत भी लगेंगे. - अगर आपके कमरे में बहुत तेज़ धूप आती है, तो डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं. - अगर आपके कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं आती, तो डार्क की बजाय हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करें. - अगर आपके लिविंग रूम की खिड़की की चौड़ाई बहुत अधिक है, तो ब्लाइंड का इस्तेमाल करें. रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है. https://www.merisaheli.com/home-decoration-ideas-for-festival-season/

Share this article