Close

‘शक्ति’ फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे की तबियत नाजुक, कोरोना संक्रमित होने के बाद एक्टर को किया ICU में भर्ती (‘Skati’ Actor Aniruddh Dave Admitted In ICU After Testing Positive For COVID-19)

स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर एक्टर अनिरुद्ध दवे लास्ट वीक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब उनकी तबियत बिगड़ती ही जा रही है. जिसके चलते उन्हें भोपाल के एक अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है. बता दें कि क्टर अनिरुद्ध दवे भोपाल  एक वेब सीरीज़  की शूटिंग के लिए आए थे.

पटियाला बेब्स, यारों का टशन और शक्ति जैसे सीरियलों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अनिरुद्ध दवे पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गये थे. लेकिन बढ़ते हुए कम्प्लीकेशन के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनकी फ्रेंड और एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते शुक्रवार की रात को साझा कर दी.

Aniruddh Dave

आस्था  ने अपने इंस्टाग्राम  पर मैसेज शेयर किया है. 'हमारे दोस्त अनिरुद्ध दवे को आपकी प्रार्थनाओं की बहुत जरुरत है. वह आईसीयू में है. प्लीज उनके लिए एक एक्स्ट्रा मिनट निकालिए और उनके लिए प्रार्थना करें. " एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से अनिरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील की है.

Aniruddh Dave

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अनिरुद्ध 10 दिन पहले भोपाल में एक वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए आए थे. तभी वे कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अनिरुद्ध ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वो अच्छी तरह से अपना ख्याल रख रहे थे. लेकिन 2 दिन पहले सीटी सीटी स्कैन कराने के बाद मालूम पड़ा कि उनका लंग्स इंफेक्शन सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.

Aniruddh Dave

आस्था ने बताया कि आईसीयू में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद एक्टर अनिरुद्ध दवे की बहन और जीजाजी भोपाल पहुंच चुके हैं और आज उनके भाई नितिन भी भोपाल पहुंच जाएंगे. उल्लेखनीय है कि अनिरुद्ध दवे इसी साल फरवरी महीने में पहली बार पिता बने हैं. नवजात बेटे के लिए चलते उनकी पत्नी शुभी आहूजा भोपाल अभी भोपाल नहीं आ पा रही हैं.

Aniruddh Dave

गौरतलब है कि एक्टर अनिरुद्ध ने 'राजकुमार आर्यन', 'वो रहनेवाली महलों की', 'मेरा नाम करेगी रौशन', 'फुलवा', 'पटियाला बेब्स' यारों का टशन', और शक्ति  जैसे कई लोकप्रिय सीरियलों में काम किया है. अनिरुद्ध ने सीरियलों में काम करने‌ के अलावा वो तेरे संग और शोरगुल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और जल्द ही वे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम  में भी दिखाई देंगे.

और भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक्ट्रेस ने कही ये बात (‘Bigg Boss 14’ Winner Rubina Dilaik Test COVID-19 Positive, Here is What Actress Said in Her Social Media Post)

Share this article