मशहूर कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, कपल के घर किलकारी गूंजी है और परंपरा ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद कपल ने अपने नन्हे राजकुमार की झलक दिखाते हुए फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है. महादेव को याद करते हुए कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे की झलक शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है और फैन्स से आशीर्वाद मांगा है. नन्हे राजकुमार की झलक देखने के बाद फैन्स भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सचेत ने कैप्शन में लिखा है- 'महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने प्यारे बच्चे के आने का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव, जय माता दी.' यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने संस्कृत में क्यों रखा अपने बेटे का नाम, एक्ट्रेस ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्या है वेदों से निकले इस नाम का मतलब (Why did Yami Gautam name her son in Sanskrit, the actress reveales for the first time, Here’s What It Means)
सचेत और परंपरा के माता-पिता बनने पर न सिर्फ फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी है. कपल को रवीना टंडन, आकृति कक्कड़, असीस कौर, हिमांशु कोहली, हरदीप कौर, पायल देव, श्रद्धा मिश्रा जैसे कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी हैं और बच्चे को प्यार भरा आशीर्वाद भी दिया है.
दरअसल, सचेत और परंपरा की अपनी कमाल की आवाज के लिए जाने जाते हैं. दोनों को सही मायनों में पहचान शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के सुपरहिट गाने 'बेखयाली' से मिली थी और तभी से इस स्टार कपल को दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली.
कपल पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे, जहां दोनों ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इसी शो के दौरान सचेत और परंपरा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और करीब 5 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली. कपल ने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान हुए 8 साल के, देखें सेलिब्रेशन की इनसाइड झलकियां, बुआ सबा अली ने शेयर किया पार्टी का वीडियो (inside Saif Ali Khan And Kareena Kapoor’s Son Taimur Ali Khan 8th Birthday Celebration, Bua Saba Ali Shares Video)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल फरवरी महीने में दोनों का रोमांटिक सॉन्ग 'प्यार बन गए' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस गाने को रोहित जिन्जुर्के और करिश्मा शर्मा पर फिल्माया गया था, जो वैलेंटाइन डे के लिए एक गजब का रोमांटिक सॉन्ग है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)