Close

सिंगर नेहा कक्कड़ ने चंडीगढ़ में पति रोहनप्रीत संग खरीदा आलीशान बंगला, शेयर की गृहप्रवेश की तस्वीरें, फैमिली संग बेहद खुश दिखीं नेहा (Singer Neha Kakkar Buys New Luxurious Bunglow In Chandigarh, Performs Grihpravesh Pooja With Hubby Rohanpreet)

बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर सिंगर करियर में सक्सेस के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी बेहद खुश हैं. रोहनप्रीत संग शादी रचाने के बाद से ही सिंगर बेहद खुश हैं और मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. कभी चॉल के एक छोटे से कमरे में रहनेवाली नेहा अब प्रॉपर्टी की मालकिन बन चुकी हैं. मुंबई में तो उनका आलीशान घर है ही, अब उन्होंने पति संग चंडीगढ़ में भी आलीशान बंगला (Neha Kakkar buys new bunglow in Chandigarh) खरीद लिया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Neha Kakkar shares house warming pics) की है.

दो दिन पहले नेहा और उनके पति ने अपने इस नए घर में गृह प्रवेश पूजा किया (Neha Kakkar performs Grihpravesh pooja) और हाउस वार्मिंग सेरेमनी और आफ्टर पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया की, जो अब जाकर वायरल हो रही हैं. हाउस वार्मिंग सेरेमनी की तस्वीरों में नेहा ने अपने आलीशान बंगले की भी झलक दिखाई है. तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत  बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनके इस हाउस वार्मिंग सेरेमनी में उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल हुए और सभी ने खूब एंजॉय किया.

ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में नेहा ने लिखा, "पति और पूरे परिवार को ढेर सारी बधाई. ये बेस्ट हाउस वार्मिंग पार्टी थी. रोहनप्रीत आप जानते हो, मैं आपसे कितना प्यार करती हूं.  क्या दिन था, बहुत मजा आया. बहुत सारा खाना खाया. बाप रे. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."

नेहा के नए घर में हाउस वार्मिंग सेरेमनी 15 अगस्त को रखी गई थी. हालांकि नेहा ने पोस्ट में ये मेंशन नहीं किया है कि उन्होंने नया बंगला कहां लिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा ने ये नई प्रॉपर्टी चंडीगढ़ में खरीदी है और उनका ये घर इतना आलीशान है कि किसी महल से कम नहीं लगता. 

नेहा की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे है. बता दें कि चंडीगढ़ रोहनप्रीत का होम टाउन है. 2020 में चंडीगढ़ में ही नेहा की रोहनप्रीत से पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया और उसी साल चट मंगनी पट ब्याह करते हुए दोनों ने शादी रचा ली थी. जहां तक घर की बात है तो नेहा कक्कड़ के पास पहले ही मुंबई और ऋषिकेश में आलीशान घर हैं और अब चंडीगढ़ में भी वो महल जैसे बंगले की मालिक बन गई हैं.

Share this article