Close

सिंगर जुबिन नौटियाल ने खरीदा सपनों का आशियाना, मुंबई के मड आइलैंड में स्थित इस अपार्टमेंट की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप (Singer Jubin Nautiyal bought his dream home, you will be shocked to know the price of this apartment located in Mud Island, Mumbai)

अपनी जादुई और मदहोश करने वाली आवाज के लिए मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने अब तक के सिंगिंग करियर में कई रोमांटिक और भक्तिमय गीतों को गाकर लोगों के दिलों को जीता है. लोगों के बीच उनके लिए दीवानगी देखते ही बनती है, अब उनकी लाइफ से एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. दरअसल, सिंगर ने हाल ही में मुंबई के मड आइलैंड में एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे.

मुंबई के मड आइलैंड में समुद्र के किनारे बने सिंगर जुबिन नौटियाल के इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 4.94 करोड़ रुपए है. यह अपार्टमेंट रहेजा एक्सोटिका नामक प्रोजेक्ट में हैं. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जुबिन नौटियाल, इस वजह उठी सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग (Jubin Nautiyal Got Trolled on Social Media, Due to This the Demand to Arrest the Singer Arose)

34वीं मंजिल पर बना यह अपार्टमेंट 1,933 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें 200 वर्ग फुट का खूबसूरत डेक एरिया भी शामिल है. इस अपार्टमेंट के हर एक फुट के कीमत की बात की जाए तो यह 25,578 प्रति वर्ग फुट है. सिंगर ने इसके लिए स्टांप ड्यूटी के तौर पर 29 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत चुकाई है और इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपए बताई जा रही है. इस अपार्टमेंट के साथ जुबिन को तीन कार पार्किंग की सुविधा भी मिली है.

बता दें कि मड आइलैड बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों के पसंदीदा जगहों में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगा कि पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और अर्चना पूरन सिंह पहले ही इस प्रोजेक्ट में आलीशान घर खरीद चुके हैं. इस जगह की खूबसूरती और प्राइवेसी ही इसे सेलेब्स के लिए खास बनाती है.

मलाड़ के पास स्थित मड आइलैंड, अंधेरी के वर्सोवा से जुड़ने के लिए नए प्लान की वजह से भी सुर्खियों में है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय और आयुष्मान खुराना जैसे बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस जगह को और भी खास बना दिया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने रोमांटिक गानों के लिए यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर जुबिन नौटियाल महाकुंभ 2025 में भी परफॉर्म करने वाले हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने कई नए गाने भी लॉन्च किए हैं, जो हर उम्र के लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं. रोमांटिक गानों में उनकी जादुई और दिलकश आवाज सुनकर हर कोई मदहोश हो जाता है. यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच जुबिन नौटियाल ने रचाई ‘कबीर सिंह’ फेम गर्लफ्रेंड निकिता दत्ता से सगाई, तस्वीरें हो रही हैं वायरल(Singer Jubin Nautiyal Engaged to Kabir Singh Actress Nikita Dutta, Pics Go Viral)

जुबिन नौटियाल का हालिया रिलीज गानों में 'तुमसे प्यार करके' शामिल है, जो प्यार की गहराई को बयां करता है. इसके अलावा 'मस्त आंखों वाले' और 'दिल गलती कर बैठा' जैसे गाने भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं. बहरहाल, रोमांटिक गाने हो चाहे भक्तिमय गीत, अपनी आवाज की वजह से जुबिन नौटियाल हर म्यूजिक लवर की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

Share this article