Close

रोकें बढ़ती उम्र के निशां(Simple Home Made Face Mask For Anti Aging)

बढ़ती उम्र के संकेत, जैसे- एज स्पॉट्स, फाइन लाइन्स, रिंकल्स आदि के निजात पाने के लिए नियमित रूप से चेहरे पर हमारे बताए गए होम मेड फेस मास्क लगाइए. इनसे बढ़ती उम्र निशां चेहरे से गायब हो जाएंगे. ओटमील-मिल्क फेस मास्क दो टेबलस्पून ओटमील में आधा कप दूध डालें और इसे मुलायम होने तक पकाएं. फिर इसमें दो टीस्पून ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं. जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 25 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो दें. फायदा ओटमील से त्वचा में कसाव आता है और दूध त्वचा को मॉइश्‍चराइज़ करता है. ये भी पढ़ें: 17 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े मिटाते हैं चेहरे के दाग़-धब्बे एग-ग्लिसरीन फेस मास्क बाउल में एक अंडे का सफेद भाग. एक टीस्पून ग्लिसरीन, एक टीस्पून शहद और थोड़ा-सा गेहूं का आटा डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो दें. फायदा शहद और ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं. अंडे से त्वचा में कसाव आता है और गेहूं का आटा स्क्रबिंग का काम करता है, जिससे रूखी त्वचा की परत हट जाती है. पीच-मिंट फेस मास्क एक पीच (बीज निकाला हुआ), एक चौथाई कप कॉर्न स्टार्च और आठ-दस पुदीने की पत्तियां को एक साथ पीस लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. सूख जाने पर धो लें. फायदा इस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा में कसाव आता है और चेहरा चमकता है. ये भी पढ़ें:10 ख़ास घरेलू फेस पैक सर्दियों में निखारते हैं त्वचा की रंगत कैबेज-हनी फेस मास्क पत्तोगोभी के पत्तों को पीसकर रस निकाल लें. इसमें एक चौथाई टीस्पून खमीर और एक टीस्पून शहद डालें. इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं. पंद्रह मिनट बाद जब ये सूख जाए तो भीगे कॉटन बॉल से हल्के हाथों से चेहरा पोछ लें. फायदा पत्तागोभी का रस चेहरे पर लगाने से रिंकल्स की समस्या कम होती है और त्वचा कोमल बनती है. टोमैटो फेस मास्क एक कटे हुए टमाटर में एक टेबलस्पून ओटमील और एक टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पीस लें. अब इसकी मोटी परत चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद जब पैक सूख जाए तो कुनकुने पानी से धो लें. फायदा इस फेस पैक से त्वचा में कसाव आता है और मुहांसों की वजह से चेहरे पर उभर आए दाग़-धब्बों के निशां भी हल्के हो जाते हैं. ये भी पढ़ें:टॉप 10 होममेड फेस पैक से पाएं इंस्टेंट ग्लो    

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/