शुभ फल के लिए शनि जयंती पर करें ये उपाय (Significance Of Shani Jayanti)
शनि जयंती हिंदू धर्म में शनि देवता की जन्म तिथि के दिन मनाते हैं. ज्योतिष में भी शनि का काफ़ी महत्व है. कहते हैं यह न्याय के देवता हैं. हमारे कर्मों का फल देते हैं. यही वजह है कि लोग शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.- इस दिन काले कुत्ते, गाय या कौवे को रोटी खिलाएं.
- दान करें. रोगियों की सेवा करें. बुज़ुर्गों की सेवा करें. उन्हें व ज़रूरतमंदों को फल, मिठाई व नमकीन दें.
- माना जाता है कि उड़द की दाल से बनी वस्तुओं के दान से शनि देवता बड़े प्रसन्न होते हैं.
- तेल से बनी वस्तुओं का भोग लगाएं.
- काले उड़द व लोहे से बनी चीज़ों का भी भोग लगाएं.
- हनुमानजी की भी पूजा करें.
- झूठ न बोलें, बेईमानी न करें. बहुत अधिक यात्रा से बचें.
- यह बात जान लें कि बेवजह शनि का डर मन में न बिठाएं, शनि बेहद लाभकारी हैं और न्याय करते हैं. वो पापियों को उनके कर्मों का फल देते हैं, जबकि उनकी भक्ति करनेवालों को शुभफल देते हैं. उनकी पूजा करने से घर के झगड़े ख़त्म होते हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
- इन शनि मंत्रों का जाप करें-
ऊँ शं शनैश्चाराय नमः
ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
Link Copied