बहुत बार ऐसा होता है कि हम हम कुछ अच्छा काम करने जा रहे हैं, लेकिन हमें सफलता नहीं मिलती है, उस काम में हमको कोई फायदा नहीं होता है, जिसके कारण न केवल हम परेशान रहते हैं, बल्कि सारे घर की शांति भंग हो जाती है. ऐसा आपके घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी के कारण भी हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते है उन संकेतों के बारे में जिससे आप अपने घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी के बारे में जान सकते हैं-
संकेत जिनसे जान सकते हैं कि घर में नकारात्मकता फैली है
- अपने घर में आप खुद हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं.
- खुद को कंफ्यूज फील करते हैं.
- अपने को डी-मोटिवेट फील करते हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/07/18.jpg)
- छोटी-छोटी बातों में घर में झगड़ा होने पर.
- घर में रहने पर सिर भारी होना और चिड़चिड़ापन होने पर.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/07/12-20-800x446.jpg)
- यदि घर का कोई न कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहा हो.
- मन में बार-बार नकारात्मक बातें का आना.
- मन अशांत रहना, रोने का मन करना, आत्महत्या के बारे में सोचना- ये सभी बातें इस बात की ओर संकेत करती हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली है
- पूजा करते समय यदि दीया बिना हवा के बार-बार बुझे तो समझें कि घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है.
- यदि घर में आपने कोई बिल्ली, कुत्ता या फिश टैंक में रखी फिश अचानक मर जाती है, तो यह घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा की ओर संकेत करती है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/07/13-19.jpg)
- शाम के समय यदि बच्चा बिना किसी कारण के रोना शुरू कर दे, तो समझ जाएं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई है.
- नौकरी में या व्यापार में बार-बार किसी तरह की दिक्कत आने पर.
निगेटिव एनर्जी को दूर भगाने के उपाय
- रोज़ घर में पूजा का दिया जलाएं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/07/17.jpg)
- पूजा करते समय घर में घंटी या फिर शंख ज़रूर बजाएं.
- पेट (कुत्ता और बिल्ली) की मौत होने के बाद जल्द ही घर उसकी जगह नया पेट ले आएं.
- घर में पोंछा लगाते वक्त पानी में चुटकी भर समुद्री नमक डालकर इस पानी से पूरे घर में पोंछा लगाएं. घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने का यह बेहतरीन उपाय है.
क्या न करें?
1. रात के समय तेज़ खुशबू वाले परफ्यूम और इत्र का यूज़ न करें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
2. भूलकर भी घर, ऑफिस और दुकान में अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर अंधेरा रखने से वहां नकारात्मक ऊर्जा आती है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/07/14-20.jpg)
3. घर और उसके आसपास की जगह को गंदा न रखें.
4. खुद की शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखें.
5. जिन घरों में रोज़ाना पूजा-पाठ नहीं होता है, उन घरों में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है.
और भी पढें: #Vastu Tips: जानिए पूजा घर से जुड़े ज़रूरी वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Pooja Ghar)
-देवांश शर्मा