Close

आज 5 बजे होगी सिद्धार्थ शुक्ला की शोक सभा, फैन्स भी हो सकेंगे शामिल (Sidharth Shukla’s prayer meet to take place at 5 pm today, fans can also join virtually)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से ही पूरा एंटरटेनमेंट वर्ल्ड शोक में डूबा हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक चले जाना टीवी वर्ल्ड के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. सिद्धार्थ के फ्रेंड्स, फैंस और तमाम टीवी स्टार्स को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके फ्रेंड्स और फैंस सोशल मीडिया पर लगातार सिद्धार्थ से जुड़ी यादें शेयर करके एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

आज शाम 5 बजे होगी प्रेयर मीट

Sidharth Shukla


इस बीच आज सोमवार यानी 6 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई है. इस प्रेयर मीट का आयोजन मां रीता शुक्ला और बहनों नीतू-प्रीति ने दिवंगत अभिनेता के लिए किया है. सिद्धार्थ के प्रति करोड़ों फैन्स के प्यार और कोविड को देखते हुए यह प्रेयर मीट ऑनलाइन रखने का फैसला किया गया है और अगर सिद्धार्थ के फैंस चाहें तो वर्चुअली इस प्रेयर मीट में शामिल होकर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

Sidharth Shukla

एक्टर करणवीर बोहरा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है और बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की ओर से एक जूम लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से फैन्स भी प्रेयर मीट से जुड़ सकेंगे.

करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर दी प्रेयर मीट की जानकारी

Sidharth Shukla


करणवीर ने सिद्धार्थ के लिए रखी गई प्रेयर मीट का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें प्रार्थना सभा का टाइम और जुड़ने के लिए लिंक की जानकारी दी है. ये पोस्टर शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा है, 'आइए सब साथ मिलकर आज शाम 5 बजे अपने प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्रार्थना करें और उन्हें ब्लेसिंग्स दें." पोस्ट में करणवीर ने बताया है कि ये प्रेयर मीट सिद्धार्थ की मां रीता आंटी, बहनें नीतू और प्रीति और ब्रह्मकुमारी की शिवानी दीदी द्वारा ऑर्गनाइज किया गया है. साथ ही सबसे इस प्रेयर मीट में जुड़ने की अपील भी की है.

Sidharth Shukla

इस पोस्टर में सिद्धार्थ को एक एंजल यानी देवदूत कहा गया है, जिसने सबके दिलों में अपनी जगह बनाई. पोस्टर में सभी को इस प्रेयर मीट से जुड़ने को भी कहा गया है, "आइये हम सब मिलकर ईश्वर के इस प्यारे इंसान को प्यार और दुआएं दें." सिद्धार्थ के फैंस अभी से इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक्टर के प्रति लगातार श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं.

सोमवार शाम 5 बजे ऑनलाइन प्रेयर मीट

Sidharth Shukla


इस प्रेयर मीट में सिद्धार्थ शुक्ला के सारे फैन्स जुड़कर ऐक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्रेयर मीट सोमवार यानी 6 सितंबर शाम 5 बजे रखी जाएगी. प्रेयर मीट में ब्रह्मकुमारी योगिनी दीदी की मौजूदगी में मेडिटेशन करवाया जाएगा. स्पेशल मेडिटेशन और प्रार्थना सत्र सोमवार, 6 सितंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा.

सिद्धार्थ की मां से मिलने पहुंचे करणवीर को कह दिया था गरीब

Karanveer Bohra


बता दें कि पिछले दिनों जब करणवीर बोहरा सिद्धार्थ शुक्ला के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, तो एक फोटोग्राफर ने 'गरीब' कह दिया था, जिसके जवाब में एक्टर ने उसकी जमकर क्लास लगाई थी और कहा था, ‘कितने दुख की बात है, क्या हम यहां पर 5 स्टार अपीयरेंस देने आए हैं ? हम एक ऐसी मां से मिलने आए हैं जिसने अपना बेटा खोया है'.

ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से हुआ था सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार

Sidharth Shukla

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ ही किया गया था. सिद्धार्थ बचपन से ही इस संस्था से जुड़े थे. श्मशान घाट में मौजूद लोगों के मुताबिक अंतिम क्रिया के सभी रिवाज शहनाज गिल ने ही पूरे किए. सिद्धार्थ की मां ने कांपते हाथों से बेटे को मुखाग्नि दी, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं.

Share this article