शो का प्रीव्यू शेयर किया गया है. जिसमें दिख रहा है कि सभी कंटेस्टेंट टास्क जीतने के लिए जान लगा रहे हैं. उनमें से कुछ अपना आपा खो देंगे और सिद्धार्थ शुक्ला उनमें से एक हैं. वे माहिरा के हाथ से इतनी जोर से बॉक्स छीनते हैं कि माहिरा जमीन पर गिर जाती हैं और उनके सिर पर चोट लग जाती है. पारस उसे बचाने के लिए दौड़ कर आते हैं. सिद्धार्थ की हरकतों के कारण पारस भी जमीन पर गिर जाते हैं. इन घटनाओं के कारण बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर कर देते हैं. बिग बॉस उन्हें तुरंत घर से निकलने का आदेश देते हैं.
https://www.instagram.com/p/B4dF4w2lHvv/
टास्क के दौरान शेफाली जरीवाला और माहिरा शर्मा के बीच तीखी बहस होती है. दोनों एक-दूसरे से झगड़ती हैं और छीना-छपटी करती हैं. ऐसे में दूसरे सदस्य आकर दोनों को अलग करते हैं. शहनाज गिल भी अपने दोस्त आसिम रियाज पर अपना गुस्सा निकालती हैं. वे रियाज पर गुस्से से बॉक्स फेंकती हैं, तब तहसीम पूनमवाला ने आकर बीच-बचाव किया. इतना तो तय है कि आज के एपिसोड में बहुत से शॉकिंग मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. पर देखना है कि सिद्धार्थ शुक्ला को सच में घर से निकाल दिया जाएगा, वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Shocking: कास्टिंग काउच और नेपोटिज़्म पर ईशा कोपिकर का बड़ा खुलासा (Isha Koppikar Opens Up About Battling Nepotism And Casting Couch In Bollywood)
Link Copied