बॉलीवुड के मोस्ट पॉप्युलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शुरू हो चुकी हैं. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की फैमिलीज़ शादी के लिए जैसलमेर रवाना होने वाली हैं.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की ग्रैंड वेडिंग के बाद अब बॉलीवुड का एक और लवबर्ड की शादी के लिए तैयार है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और अब मीडिया से मिली लेटेस्ट ख़बरों के अनुसार लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शुरू हो चुकी हैं.
सेलेब्रिटी पैपराजी से मिली लेटेस्ट ख़बरों के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग फेस्टिविटीज़ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 4 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. बैंगलोर टाइम्स की रिपोर्ट के ताज़ा रिपोर्ट्स अनुसार कपल की संगीत सेरेमनी 5 फरवरी होगी. 6 फरवरी को शादी होगी और 7 फरवरी को रिसेप्शन होगा.
इसके अलावा ये भी खबर मिली है कि शादी की सेरेमनी के दौरान मेहमानों के मनोरंजन के लिए कठपुतली डांस, मांगनियार कलाकारों और ऊंट की सवारी का आयोजन आयोजन किया जायेगा.

मेन्यू की बात करें तो शादी में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ-साथ बाजरे की रोटी, बाजरे का सोया सहित राजस्थानी व्यंजन मेहमानों के लिए सर्व किये जायेंगे. तीन दिन तक चलने वाले शादी के फंक्शन में राजस्थान की संस्कृति की झलक मेहमानों को देखने को मिलेगी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तरफ से इस मच अवेटेड शादी के बारे में कोई भी ऑफिसियल बयान नहीं आया है. न ही लवबर्ड के परिवार ने इस शादी के बारे में कोई बात कही है. लेकिन 31 जनवरी, 2023 को कियारा आडवाणी को बॉलीवुड के पॉपुलर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया.

उसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगता है होने वाली दुल्हन कियारा अपने लहंगे की लास्ट मिनट की फिटिंग के लिए डिज़ाइनर से मिलने गई होंगी.