Close

अपने 40वें बर्थडे से पहले वाइफ संग मुंबई से रवाना हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, सीड-कियारा की जोड़ी ने एक बार फिर से चुराया फैंस के दिल (Sidharth Malhotra Flies Out Of Mumbai With Kiara Advani Ahead Of His 40th Birthday, Duo once again steal hearts)

16 जनवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपना 40वा जन्मदिन (40th Birthday) रहे हैं. इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर अपनी वाइफ कियारा आडवाणी (Kiara Aadvani) के साथ आज मुंबई से रवाना हो चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए इस क्यूट कपल ने एक बार से फैंस का दिल चुरा लिया.

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस दौरान बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. कपल के विंटर स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया.

हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई से रवाना हुई कियारा ने वी नेक वाला ग्रे कलर का स्वेटर पहना हुआ था. जिसके गले पर वाइट स्ट्राइप बनी हुई थी.

मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में कियारा आडवाणी बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए गेम चैलेंजर एक्ट्रेस ने डार्क कलर के सन ग्लासेस और रेड कलर का हैंड बैग कैरी किया था.

जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक टी शर्ट के साथ मैचिंग जींस और जैकेट के साथ हमेश को तरह सन ग्लासेस पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे थे.

एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले सीड कियारा की जोड़ी ने मुस्कुराते हुए पेप्स को जमकर पोज दिए.

कपल की तस्वीरें जैसे ही पेप्स ने इंटरनेट पर शेयर की तो फैंस उन पर पाना प्यार लुटाने लगे. फैंस को उनका विंटर स्टाइल और रोमांटिक अंदाज बहुत पसंद आया.

एक फैन ने लिखा - द ओजी कपल. तो दूसरे ने लिखा ब्यूटीफुल कपल. अधिकतर फैंस ने सिद कियारा की जोड़ी को क्यूटेस्ट कहा है.

Share this article