पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर रही है. दोनों पिछले लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो पक्की बताई जा रही है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट और वेन्यू को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो रहा है. आइए जानते हैं कब और कहां लेंगे ये दोनों सात फेरे.
पिछले साल से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. वैसे ये तो कहा जा रहा था कि साल 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन डेट और वेन्यू को लेकर कोई कन्फर्म खबर नहीं आ रही थी. उन खबरों पर रिएक्ट करते हुए इन दोनों ने ये भी क्लियर किया था कि अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, जब होगा तो हर किसी को जानकारी दी जाएगी. लेकिन अब हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' के सूत्रों ने स्टार कपल के शादी की दिन और तरीख को लेकर जो खबर बताई है, उससे फैंस को काफी खुशी मिल रही है.
इस दिन सिद्धार्थ और कियारा लेंगे सात फेरे - मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 6 फरवरी 2023 को ये कपल सात फेरे लेंगे. जबकि इनका प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होनेवाला है. शादी के फंक्शनों में परिवार के कुछ लोग और उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे. हल्दी, मेंहदी से लेकर संगीत जैसे सभी जश्न काफी धूमधाम से मनाए जाएंगे.
इस जगह पर होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी - शादी की वेन्यू को लेकर जो खबर आ रही है, उसके अनुसार राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में ये कपल सात फेरे लेंगे. इस दौरान होटल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंध होगी.
दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं सिद्धार्थ कियारा - वैसे फिलहाल शादी की इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में हम भी इस बात का दावा नहीं कर सकते कि 6 फरवरी को इनकी शादी होगी ही. फिलहाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये दोनों दुबई गए हुए हैं.