Close

इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर रही है. दोनों पिछले लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो पक्की बताई जा रही है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट और वेन्यू को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो रहा है. आइए जानते हैं कब और कहां लेंगे ये दोनों सात फेरे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले साल से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. वैसे ये तो कहा जा रहा था कि साल 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन डेट और वेन्यू को लेकर कोई कन्फर्म खबर नहीं आ रही थी. उन खबरों पर रिएक्ट करते हुए इन दोनों ने ये भी क्लियर किया था कि अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, जब होगा तो हर किसी को जानकारी दी जाएगी. लेकिन अब हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' के सूत्रों ने स्टार कपल के शादी की दिन और तरीख को लेकर जो खबर बताई है, उससे फैंस को काफी खुशी मिल रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस दिन सिद्धार्थ और कियारा लेंगे सात फेरे - मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 6 फरवरी 2023 को ये कपल सात फेरे लेंगे. जबकि इनका प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होनेवाला है. शादी के फंक्शनों में परिवार के कुछ लोग और उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे. हल्दी, मेंहदी से लेकर संगीत जैसे सभी जश्न काफी धूमधाम से मनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस जगह पर होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी - शादी की वेन्यू को लेकर जो खबर आ रही है, उसके अनुसार राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में ये कपल सात फेरे लेंगे. इस दौरान होटल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंध होगी.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं सिद्धार्थ कियारा - वैसे फिलहाल शादी की इन खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में हम भी इस बात का दावा नहीं कर सकते कि 6 फरवरी को इनकी शादी होगी ही. फिलहाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये दोनों दुबई गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: इस डारेक्टर की फिल्म में काम करना है कियारा आडवाणी की सबसे बड़ी ख्वाहिश (Kiara Advani’s Biggest Wish Is To Work In This Director’s Film)

Share this article