Pictures! सना खान की बैकलेस ड्रेस की वजह से शरमा गए सलमान खान, ऐसे लगाया गले (Shy Salman khan Uncomfortable Hugging Sana Khan At Award Function)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बेहद शर्मीले हैं सलमान खान. जी हां लड़कियों के मामले में सलमान वाक़ई शर्मीले हैं. ये बात सामने आई तब, जब एक अवॉर्ड शो के दौरान सना खान ने सलमान को गले लगाया, लेकिन सलमान ठीक से गले नहीं मिल पाए सना से. दरअसल सनी ने बेहद ही ख़ूबसूरत बैकलेस ड्रेस पहन रखी थी. जब सलमान सना के सामने आए, तब सना तो सलमान के गले लग गईं, सलमान गले तो लगे, लेकिन उन्होंने सना को पकड़ा नहीं, बल्कि अपने दोनों हाथों की मुठ्ठियां उन्होंने बांध रखी थी. सलमान की इस बात का ख़्याल रखा कि उनके हाथ कहीं सना की पीठ से टच न हो जाए. शर्मीले सलमान की ये पिक्चर और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Viral! मीशा कपूर के क्यूट बेबी स्टेप्स, पापा शाहिद ने बनाया बर्थडे का ख़ास प्लानअजय मुझ पर हर दूसरे दिन चिल्लाते हैंः काजोल
https://www.instagram.com/p/BXNFee6hY6-/
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.