'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी टेलीविज़न की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी उम्र का पता ही नहीं चलता. खूबसूरती और स्टाइल के मामले में श्वेता तिवारी आज भी अपनी बेटी पलक को टक्कर देती नज़र आती हैं. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर ने हॉट रेड ड्रेस में फोटोज़ शेयर की हैं और श्वेता की इन फोटोज़ को देखकर उनके फैन्स उन्हें ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं.
श्वेता तिवारी ने हॉट रेड ड्रेस में शेयर की फोटोज़ और कैप्शन में लिखा ये…
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. श्वेता तिवारी की खूबसूरती की तारीफ़ उनके कोस्टार भी करते हैं और उनके फैन्स भी. हॉट रेड ड्रेस में श्वेता तिवारी की फोटोज़ की देखकर उनके फैन्स ने कमेंट्स में लिखा, 'स्कूल गर्ल, कितनी हॉट बनोगी और, शादी करेंगी आप मुझसे, सुपर सेक्सी…' श्वेता तिवारी के फैन्स उन्हें लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और श्वेता की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर हॉट रेड ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'मैं याद करूंगी और ठीक हो जाऊंगी, पर माफ नहीं करूंगी और भूलूंगी नहीं!'
श्वेता तिवारी का करियर ग्राफ
कहीं किसी रोज़ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी को दर्शक कसौटी ज़िंदगी की, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस सीजन 4, बेगुसराय जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं. श्वेता तिवारी ने फिल्म मदहोशी, आबरा का डाबरा, मिले न मिले हम जैसी फिल्मों के अलावा कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. लंबे समय के बाद श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ 'हम तुम एंड देम' से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से एंट्री की, लेकिन इस बार श्वेता तिवारी ने अपने बोल्ड सीन से दर्शकों को चकित कर दिया था. हाल ही में श्वेता तिवारी 'मेरे डैड की दुल्हन' शो में वरुण बडोला के साथ नज़र आई थीं.
श्वेता तिवारी ने हाल ही में बेटी पलक के साथ हॉट बिकिनी फोटो शेयर की थी, उनकी ये फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से तलाक़ लिया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.