टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बारे में शायद ही आपको इस बात की जानकारी हो कि उन्होंने टीवी के अलावा फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन उन्हें फिल्मों में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें चाहत थी. इसलिए उन्होंने बाद में फिल्मों में कोशिश करना भी छोड़ दिया। यहां तक कि श्वेता ने पाकिस्तान की एक बिग बजट वाली फिल्म में भी काम किया था. चलिये जानते हैं श्वेता के उस पाकिस्तानी फिल्म के बारे में.
आपको जानकर हैरानी होगी कि श्वेता तिवारी ने कुछ हिंदी और कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उनकी आखिरी फिल्म एक पाकिस्तानी फिल्म थी. उनकी वो फिल्म साल 2012 में आई थी. पाकिस्तान की इस फिल्म में श्वेता तिवारी के अलावा टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के एक्टर आकाशदीप सहगल भी नज़र आए थे. असलम भाटिया की इस फिल्म में श्वेता तिवारी ने लीड रोल प्ले किया था.
साल 2012 की ही बात है जब श्वेता तिवारी टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नज़र आई थीं और शो की विनर भी रही थीं. फिर इसी साल उन्होंने पाकिस्तान की फिल्म 'सल्तनत' में काम किया था. बताया जाता है कि फिल्म 'सल्तनत' को 20 करोड़ की लागत से बनाया गया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी. मिली जानकारी के अनुसार 20 करोड़ की वो फिल्म मात्र 3.15 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई थी. इसके बाद फिर उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया.
वहीं श्वेता तिवारी के शुरुआती करियर की बात करें तो साल 2000 में वो सीरियल 'आने वाला पल' में नज़र आईं और उसके बाद टीवी के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से घर घर में छा गईं। प्रेरणा के रोल में लोगों ने श्वेता तिवारी को काफी ज्यादा पसंद किया था.
बाद में वो कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं. वहीं हाल ही में वो सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन', 'खतरों के खिलाड़ी 11', 'इंडियाज बेस्ट डांसर' और 'डांस दीवाने 3' जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं.