Close

श्वेता बच्चन का फैशन वर्ल्ड में क़दम (Shweta Bachchan Launches Her Fashion Brand MxS)

  अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) अपने बेहतरीन पहनावे, ख़ूबसूरत ड्रेस सेंस के लिए काफ़ी मशहूर हैं. अक्सर पार्टियों, फंक्शन, फैशन शोज़ में उनके फैशन व दिलकश स्टाइल से हम रू-ब-रू होते रहे हैं. अब उन्होंने एक और धमाल करते हुए अपना फैशन ब्रांड (Fashion Brand) MxS (एमएक्सएस) लॉन्च किया है. इसमें उनकी बचपन की सहेली मोनिशा जयसिंह भी भागीदार हैं. लॉन्च के समय बच्चन फैमिली के अलावा सभी सेलिब्रिटीज़ का स्टाइलिश लुक ज़बरदस्त रहा. फिर चाहे वो शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना का क़ातिलाना लुक हो, नीता अंबानी का गॉर्जियस आउटफिट हो या फिर पति अंगद व बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया का ख़ूबसूरत अंदाज़. टीना अंबानी ने भी अपनी ख़ास उपस्थिति दर्ज कराई. श्वेता बच्चन के अलावा पूरी बच्चन फैमिली किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं लग रही थी. अमिताभ बच्चन का पठानी ड्रेस में ब्लू जैकेट किलर लुक दे रहा था, वहीं जया बच्चन एक अलग ही अवतार में नज़र आईं. नातिन नव्या नवेली भी अपने फैशन के जलवे बिखेर रही थीं. अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन मेड फॉर इच अदर कपल ख़ास पहनावे में बेहद स्टाइलिश दिखे. श्वेता के ससुराल के परिवारों ने भी फैशन लॉन्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रितु नंदा, नीतू सिंह, निखिल नंदा सभी एक से बढ़कर एक लगे. यूं लग रहा था पूरा परिवार फैशन के रंग में रंगा है. करण जौहर भी रंगीले मस्ताने स्टाइल में दिखे. यूं तो सभी फिल्म स्टार्स ने अपने-अपने ढंग से बधाइयां दी, पर आलिया भट्ट ने अलग ही अंदाज़ में बधाई दी. उन्होंने श्वेता बच्चन व उनकी बेटी नव्या नवेली की तस्वीर शेयर कर उन्हें अपनी फैशन गुरु, पर्सनल स्टाइलिस्ट के साथ-साथ अपनी फैशन एडवाइजर भी बताया. आलिया ने श्वेता के नए MxS ब्रांड का प्रमोशन करते हुए उन्हें बधाइयां देने के अलावा श्वेता की ख़ूब प्रशंसा भी की. श्वेता को अपनी इस नई इनिंग के लिए बधाई व शुभकामनाएं! यह भी पढ़े: गोविंदा आला रे…दही-हंडी पर मचाएं धूम बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों से (Top 10 Dahi Handi Songs Of Bollywood)
फैशन लॉन्च के कुछ ख़ास पल...
Shweta Bachchan Launches   Shweta Bachchan Shweta Bachchan

Share this article