इमली एक्ट्रेस (Imlie actress) सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं. लेकिन सुम्बुल को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग (Sumbul faces body shaming) का सामना भी करना पड़ा है. पहले उन्हें उनकी सांवले कॉम्प्लेक्शन की वजह से कई बार टारगेट किया जा चुका है, जिस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की है. और पिछले काफी दिनों से उन्हें उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर अब सुम्बुल भड़क गई हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को खरी खोटी सुना (Sumbul Touqeer slams trolls for body shaming) डाली है.

दरअसल सुम्बुल का वजन इन दिनों कुछ बढ़ गया है. इस वजह से उन्हें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉडी शेम किया जा रहा था. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है. सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और ट्रोल्स की क्लास लगाई है. उन्होंने लिखा, सीकई लोगों के कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़े, जो खुद को विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल समझते हैं. मैं अब तक इतनी ज्यादा हाइपर कभी नहीं हुई. बहुत प्यार से कह रही हूं, ये सब बंद करो और मुझे चैन से जीने दो. अगर आपको लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं, तो मुझे करने दो. मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और अब थक गई हूं."

इसके साथ ही पोस्ट में सुम्बुल ने अपने वजन बढ़ने का कारण भी बताया कि उनका वजन बढ़ने की असली वजह क्या है. उन्होंने लिखा, "मेरी हेल्थ को लेकर कई तरह बातें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि न्यूरोलॉजिस्ट और साइकियाट्रिस्ट की दी हुई दवाओं का मुझ पर उल्टा असर हुआ, जिससे मेरा वजन बढ़ा.अब चुप हो जाओ!!!!"

सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल और जोधा अकबर जैसे टीवी शोज में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'इमली' से मिली. वो रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल सुम्बुल द्वारा न्यूरोलॉजिस्ट और साइकियाट्रिस्ट का ट्रीटमेंट लेने की बात सुनकर फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं और उनका हेल्थ अपडेट जानना चाह रहे हैं. साथ ही वो उनके जल्दी ही ठीक हो जाने के लिए दुआएं भी कर रहे हैं.
