बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल के घर बेटे के रूप में खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, श्रेया ने आज (शनिवार) दोपहर बेबी बॉय को जन्म दिया है. अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी खुद श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर की है. अपने फैन्स के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा है- 'भगवान ने आज दोपहर बेटे के रूप में मुझे एक अनमोल आशीर्वाद दिया है. ये बहुत ही इमोशनल फीलिंग है. ऐसा पहले कभी महसूस नहीं हुआ. शिलादित्य और मैं हमारे परिवार के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आप सभी की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए श्रेया के पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज़ भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. श्रेया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बधाइयों का सिलसिला जारी है. सिंगर नीति मोहन ने लिखा है- 'बहुत-बहुत बधाई. यह बहुत अच्छी खबर है. उम्मीद है आप और आपका बेबी दोनों स्वस्थ होंगे.' वहीं सिंगर-कंपोज़र शेखर रविजानी ने कमेंट में लिखा है- 'बधाई… बहुत सारा प्यारा.'
बता दें कि मार्च महीने में ही अपनी बेबी बंप वाली एक फोटो शेयर करके श्रेया ने प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने अप्रैल महीने में कुछ और फोटोज़ शेयर की थी, जब उनके दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज़ बेबी शॉवर रखा था और उन्हें गिफ्ट के तौर पर होम मेड चीज़ें दी थीं.
दरअसल श्रेया ने जब अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, तभी उन्होंने अपने बेबी का नाम भी बता दिया था. श्रेया ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा था- 'बेबी श्रेयादित्य अपने रास्ते पर हैं. शिलादित्य और मैं आप सभी से यह गुड न्यूज़ शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आपके प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है, क्योंकि हम अपनी लाइफ के नए चैप्टर के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.'
श्रेया घोषाल ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी. हालांकि शादी से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे और अब दोनों पैरेट्स बन गए हैं.
श्रेया घोषाल के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा है. श्रेया द्वारा गाए गए ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे हैं. हालांकि श्रेया को गायिकी का शौक बचपन से ही था और उन्होंने महज 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. श्रेया ने दो बार सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' में हिस्सा लिया था और इसी शो से उन्हें अपने सिंगिंग करियर के पहले गाने का ऑफर मिला था.
गौरतलब है कि श्रेया घोषाल ने जब 'सारेगामापा' में दूसरी बार बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, तब इस शो को संजय लीला भंसाली की मां भी देखा करती थीं, लिहाजा अपनी मां की सिफारिश पर संजय लीला भंसाली ने श्रेया को गाने के लिए बुलाया और उन्हें फिल्म 'देवदास' में 'बैरी पिया' गाने का ऑफर दिया. इसके बाद से श्रेया को कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और उन्होंने कई फिल्मों के गानों में अपनी जादुई आवाज़ का जादू बिखेर कर दर्शकों का दिल जीत लिया.