Close

एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)

हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और मनमोहक आवाज़ की बदौलत श्रद्धा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम रखती हैं. जी हां, टॉप विलेन की बेटी श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. हालांकि आम घर के बच्चों की तरह उन्हें भी पैसों के लिए छोटा-मोटा काम करना पड़ा है. उन्होंने अपने जेब खर्च के लिए कॉफी शॉप में नौकरी तक की है, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनकी दिलचस्पी इतनी ज्यादा थी कि इसमें करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई ही बीच में छोड़ दी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

3 मार्च 1987 को मायानगरी मुंबई में जन्मीं श्रद्धा कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से है, जहां टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ पढ़ते थे. यही वजह है कि दोनों में काफी अच्छी दोस्ती बचपन से ही है, जो अब तक बरकरार है. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद श्रद्धा ने अमेरिका का रुख किया और ग्रैजुएशन के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया. यह भी पढ़ें: सलमान खान को देखते ही डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे मिली उन्हें बतौर हीरो पहली फिल्म (Director Rejected Salman Khan During Audition, Know How He Got His First Film as a Hero)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में कुछ समय की पढ़ाई के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. हालांकि जब वो पढ़ाई कर रही थीं तो अपने जेब खर्च के लिए वो एक कॉफी शॉप में काम करती थीं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. श्रद्धा ने बताया था कि वो जब बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, तब अपना जेब खर्च निकालने के लिए कॉफी शॉप में काम करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि जब श्रद्धा महज 16 साल की थीं, तभी से उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे थे. सबसे पहले उन्हें सलमान खान की फिल्म में काम करने का ऑफर मिला, लेकिन श्रद्धा ने सलमान खान की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. उसके कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, फिर उन्होंने 'लव का द एंड' में अहम भूमिका निभाई, लेकिन ये दोनों ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

श्रद्धा की लगातार दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं, जिसके चलते उनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. दो फ्लॉप फिल्मों में काम करने के बाद श्रद्धा को महेश भट्ट की 'आशिकी 2' में काम करने का ऑफर मिला और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म की बदौलत श्रद्धा रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने 'एक विलेन', 'एबीसीडी 2', 'हैदर', 'बागी', 'स्त्री' और 'छिछोरे' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें: इसलिए फैन्स से पैसे मांगने को मजबूर हुईं आलिया कश्यप, मदद के बजाय लोगों ने बुरी तरह से किया ट्रोल (That’s Why Aaliyah Kashyap Was Forced to Ask for Money From Fans, Instead of Helping People Trolled her Badly)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उनके अपोज़िट रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा श्रद्धा 'चालबाज इन लंदन', 'लवली सिंह' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगी.

Share this article