Close

ब्रेकअप रूमर्स के बीच बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ वड़ा पाव डेट पर निकलीं श्रद्धा कपूर, 4 महीने बाद बॉयफ्रेंड संग किया पैचअप, शेयर किया खास पोस्ट (Shraddha Kapoor Reunites With Boyfriend Rahul After Breakup Rumors, Goes With Him On Vada Pav Date Night, Shares Special Post)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले काफी समय से फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो फिलहाल फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म के अलावा वो कई महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Modi) से ब्रेकअप (Shraddha Kapoor Breakup Rumors)  हो गया था जिसके बाद श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर राहुल को अनफॉलो कर दिया था. राहुल के अलावा उनकी बहन, प्रोडक्शन हाउस के अकाउंट को भी उन्होंने अनफॉलो कर दिया था. लेकिन अब लगता है ब्रेकअप के चार महीने बाद श्रद्धा कपूर का अपने बॉयफ्रेंड संग पैचअप (Shraddha Kapoor Reunites With Boyfriend Rahul After Breakup Rumors) हो गया है. उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट तो इसी ओर इशारा कर रहा है.

लगता है श्रद्धा कपूर राहुल मोदी के साथ डेट नाइट (Shraddha Kapoor Goes With Him On Vada Pav Date Night) पर गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो अपने बॉयफ्रेंड संग वड़ा पाव डेट एंजॉय कर रही हैं. हालांकि तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. उन्होंने हाथ में वड़ा पाव पकड़े हुए तस्वीर शेयर की है. साथ ही राहुल मोदी के लिए कैप्शन लिखा है. 

श्रद्धा ने राहुल को चिढ़ाते हुए फनी अंदाज में लिखा, "मैं वड़ा पाव खाने के लिए  हमेशा आपको धमकाती रहूंगी." श्रद्धा के इस पोस्ट को बॉयफ्रेंड संग उनका पैचअप पोस्ट माना जा रहा है और कैप्शन में इशारों इशारों में उन्होंने ये कह दिया है कि उन्होंने उनको साथ में वडा पाव खाने के लिए मना लिया है. पोस्ट में श्रद्धा ने राहुल को टैग भी किया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड को दोबारा फॉलो करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि श्रद्धा के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी पेशे से राइटर हैं, जो 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी श्रद्धा से पहली मुलाकात 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर ही हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी साल मार्च महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की थी, जिसमें श्रद्धा और राहुल साथ नजर आए थे. लेकिन पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन श्रद्धा के नए पोस्ट सारा सच बयां कर दिया है.

Share this article