बॉलीवुड की ताज़ा तरीन ख़बरों के अनुसार तू झूठी मैं मक्कार की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ स्पॉट हुईं. असल में एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ मूवी और डिनर डेट पर गई थीं. इस डेट के दौरान एक्ट्रेस सिंपल लेकिन बहुत डिसेंट लग रही थीं.
फिल्मों में अपनी बेहतरीन पर्फॉर्मन्सेस को लेकर श्रद्धा कपूर हमेशा ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के कारण नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में. रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा कपूर पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही थीं.
लेकिन श्रद्धा कपूर और रोहन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब ऐसी अब हाल ही में श्रद्धा को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया.
डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस डिनर डेट के दौरान श्रद्धा कपूर बहुत ही सिंपल दिखाई दीं.
कॉटन के कुर्ते-पायजामे के साथ दुपट्टा ओढ़े हुए श्रद्धा बहुत ही प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस के फेस पर नेचुरल ब्यूटी ग्लो कर रही थी. डिनर डेट के लिए एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक चुना.
एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के लेखक हैं. इस डिनर डेट के दौरान वे ग्रे शर्ट और मैचिंग पेंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
अमूमन श्रद्धा और राहुल को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.