Close

शोएब इब्राहिम ने सास को मुंबई में गिफ्ट किया करोड़ों का घर, इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़ की मां, बोलीं – ऐसा दामाद भगवान सबको दे (Shoeb Ibrahim Buys An Apartment For Mom In Law, Dipika Kakar’s Mother Breaks Down In Tears, Says- Aisa Damad Bhagwan Sabko De)

शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) भले ही इंटरफेथ मैरेज की हो, लेकिन दोनों न सिर्फ आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं, बल्कि उनकी पूरी फैमिली भी एक साथ बेहद प्यार से रहती है. सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली की बॉन्डिंग देख उनके फैंस भी इंप्रेस हो जाते हैं. दीपिका जिस तरह अच्छी वाइफ, बेटी, बहू और मां हैं, उसी तरह शोएब भी परफेक्ट बेटे, पति और पिता होने के साथ ही आदर्श दामाद भी हैं और अपनी सास के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो कितने अच्छे दामाद हैं, इस बात को एक बार फिर उन्होंने प्रूव कर दिया है.

दरअसल शोएब ने अब अपनी सास यानी दीपिका की मां के लिए मुंबई में करोड़ों का खरीदा (Shoeb Ibrahim Buys An Apartment For Mom In Law) है और उन्हें ये घर गिफ्ट किया है. ये गुड न्यूज उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में शेयर किया है. शोएब का ये जेस्चर देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इससे पहले शोएब ने अपनी मां को भी एक फ्लैट गिफ्ट किया था.

दीपिका की मां उनकी बिल्डिंग में अब तक किराए के फ्लैट में रहती थीं, लेकिन अब शोएब ने वही फ्लैट खरीद लिया है. शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग (Shoeb Ibrahim's latest vlog) में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. दीपिका ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वो रहते हैं उसी में सास-ससुर, ननद सबा से लेकर उनकी मां, सभी उसी बिल्डिंग में सालों से रहते हैं. भले ही वो ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहतीं, लेकिन एक ही बिल्डिंग में रहने से उन्हें जॉइंट फैमिली वाली फील ही आती है. रूहान की परवरिश भी पूरी फैमिली के बीच हो रही है." 

दीपिका पति शोएब पर प्यार लुटाते हुए उनसे बोलीं, "सबसे बड़ी ब्लेसिंग है कि पहले अपने अपनी अम्मी के लिए एक घर खरीदा और अब अपनी सास के लिए. मुझे आप पर गर्व है." 

जैसे ही शोएब घर के पेपर्स दीपिका की मां को दिए, वो इमोशनल हो गईं (Dipika Kakar's Mother Breaks Down In Tears) और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. दीपिका की मां ने कहा, "सभी का शुक्रिया. इससे ज्यादा कुछ और नहीं हो सकता मेरे लिए. इस फैमिली में आकर मुझे इतना कुछ मिला है जो कभी मेरे अपनों ने नहीं दिया. मैं कितनी खुश हूं बता नहीं सकती. भगवान ऐसा दामाद सबको दे." 

फैंस एक बार फिर शोएब और दीपिका के मुरीद हो रहे हैं और उनके परिवार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/