Close

सलमान खान के फैंस के लिए बुरी ख़बर, हेल्थ इश्यूज के चलते बिग बॉस 18 को होस्ट नही करेंगे दबंग खान (Shocking News: Salman Khan Will Not Be Hosting Bigg Boss 18 Due To Health Issues)

मीडिया से मिली खबरों के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि सुपर स्टार सलमान खान बिग बॉस के 18वें सीज़न को होस्ट नही करेंगे. होस्ट न करने के पीछे वजह है कि सलमान खान से सेहत इन दिनों ठीक नही है. फिलहाल सलमान खान और प्रोडक्शन हाउस के बीच अभी भी बातचीत चल रही है.

छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते है. शो में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं, किसने ऑफर रिजेक्ट किया. किसने कितनी फीस चार्ज की. इस तरह की चटपटी और मजेदार बातें जानने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं.

इस बार भी बिग बॉस का 18वा सीजन सुर्खियां बटोर रहा है कि इस सीज़न में कौन कौन सेलेब्स एंट्री लेने वाले हैं. लेकिन साथ ही इस शो को लेकर एक बुरी खबर सुनने में आ रही हैं.

एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट साइट की खबर के अनुसार - सलमान खान की हाल ही में एक सर्जरी हुई हैं और अभी भी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. सलमान को अपनी देखरेख करनी है, इसलिए वे बिग बॉस 18 को होस्ट नही करेंगे यानी कि इस बार वे रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पार्ट नहीं होंगे सलमान खान इस बार बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे.

सुनने में तो ये भी आ रहा है कि यदि सलमान खान ठीक हो गए तो वे बीच में शो ज्वॉइन कर सकते हैं. फिर भी प्रोडेक्शन टीम और बिग बॉस 18 के बीच में बातचीत जारी है. पर अभी तक न तो टीवी चैनल ने और न ही सलमान खान की तरफ से इस बारे में कोई बयान आया हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान को पसलियों में चोट लग गई थी. कुचबें उन्हें एक इवेंट में एक्टर को देखा गया था. सलमान चोट लगने के बावजूद इवेंट में पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सलमान के कई वीडियोज वायरल हुए थे. इनमें देख सकते है कि सलमान को सोफे से उठने में कितनी तकलीफ हो रही थी.

Share this article