टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में अपनी किस्मत आजमाई. वो इस शो में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करती देखी गईं, जिसे देखर उनके फैंस हैरान रह गए. हालांकि जल्द ही वो शो से बाहर हो गईं, लेकिन शो में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी. टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली शिवांगी के बारे जानकर आपको हैरानी होगी, कि उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. इस बात का खुलासा खुद एकट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उनके सीनियर एक्टर्स उनकी शक्ल का मजाक बनाया करते थे.
सीनियर एक्टर्स करते थे इस तरह की बातें - एक जाने माने वेव पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने बताया कि, शुरुआत में सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ गया था. उन दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, "मैं अपनी वैनेटी वैन में जमकर रो चुकी हूं. मेरे सीनियर्स मेरी बॉडी शेमिंग करते थे. मेरे सीनियर्स कहते थे कि पता नहीं कहां से आ जाते हैं. सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं. एक्टिंग तो इनको आती ही नहीं है. हमारा टाइम वेस्ट हो रहा है."
इंटरव्यू में बात करते हुए शिवांगी ने आगे बताया कि, "ये बात मैंने अपनी मां को बताई. मेरी मां ने कहा कि मुझे बस मेहनत करनी है. लोग तो कुछ न कुछ बातें करेंगे ही. जब मैंने वो शो छोड़ा तो वही लोग मेरे लिए रोए थे. मैं उनलोगों का नाम नहीं लेना चाहती. एक समय ऐसा भी था जब मैं एक दिन में चार ऑडिशन देती थी. मेरे पास 6 महीने तक कोई काम नहीं था. मैं दर दर की ठोकरें खा रही थी."
शिवांगी ने बताया कि, "मुंबई में पहली बार कदम रखने के बाद मैं बहुत इमोशनल हो गई थी. उस दिन मैं बहुत रोई थी. मैं हमेशा से एक कोरियोग्राफर बनना चाहती थी. हालांकि मेरी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मैं खुश हूं कि आज लोग मुझे एक एक्टर के तौर पर जानते हैं."
शिवांगी जोशी के करियर की बात करें तो टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके शानदार अभियन ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. वो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं एक्टिंग के मामले में भी उतनी ही टैलेंटेड हैं. इन दिनों शिवांगी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में आने के ऑफर को ठुकरा दिया है. दरअसल शिवांगी खुद को 'बिग बॉस 16' के लायक नहीं समझती हैं.
एक इंटरव्यू में शिवांगी ने 'बिग बॉस 16' के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुझे नहीं लगता है कि मैं 'बिग बॉस 16 के लायक हूं. क्योंकि मैं ऐसी हंगाने वाली स्थितियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करती हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं 'बिग बॉस 16' कर भी सकती हूं.'"