Close

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा से जल्द ही लेंगी तलाक, केआरके ने की भविष्यवाणी (Shilpa Will Get Divorce From Raj Kundra Soon, KRK Predicts On Twitter)

पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस मुश्किल समय में भी नॉर्मल बने रहने की कोशिश में लगी हैं. पिछले दिनों धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाने के बाद वो माता वैष्णो के दर्शन करने भी गईं. वहीं बीते दिनों राज कुंद्रा मामले में मुंबई पुलिस ने 1500 पेज का चार्जशीट पेश किया और राज कुंद्रा ने भी अपने खिलाफ कोई सबूत न होने का दावा करते हुए जमानत की मांग की है.

Shilpa and Raj Kundra

इस बीच शिल्पा और राज के रिश्ते को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं और कहा जा रहा है कि शिल्पा राज कुंद्रा से अलग होकर नए सिरे से लाइफ शुरू करना चाहती हैं. उनके एक करीबी दोस्त ने भी ये इशारा किया किया था कि शिल्पा शेट्टी पति से अलग हो सकती हैं और अब खुद को सेलेब्रेटी फ़िल्म क्रिटिक और फिल्ममेकर बतानेवाले और हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों और विवादों में बने रहने वाले केआरके यानी कमाल राशिद खान ने भी इस मामले में भविष्यवाणी की है.

Shilpa Shetty

बॉलीवुड फिल्मों, कॉन्ट्रोवर्सीज से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ तक पर आए दिन कॉन्ट्रोवर्शियल बयानबाज़ी करनेवाले केआरके ने अब शिल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ पर बयान दे डाला है. हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केआरके ने भविष्यवाणी की है कि शिल्पा आनेवाले दिनों में अपने पति राज कुंद्रा से तलाक ले लेंगी. बता दें कि कमाल आर खान की इस तरह की ये पहली प्रेडिक्शन नहीं है. इससे पहले वो 30 प्रेडिक्शन्स करके विवादों में आ चुके हैं. इससे पहले केआरके प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के तलाक को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं.

Shilpa Shetty

बता दें कि शिल्पा-राज कुंद्रा के तलाक की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल शिल्पा शेट्टी ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें इशारों- इशारों में कुछ ऐसा कह दिया था कि लोगों को लगने लगा है कि एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा से तलाक लेने का फैसला कर चुकी हैं.

Shilpa Shetty

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर किताब के एक पन्ने का एक हिस्सा शेयर किया था, जिस पर लिखा था, "नया अंत… कोई भी पीछे जाकर एक नई शुरुआत नहीं कर सकता, पर कोई भी आज और अभी से एक नई शुरुआत करके एक नया अंत ज़रूर कर सकता है. हम बहुत सा वक़्त ये सोचने में गुज़ार देते हैं कि हमने क्या ख़राब व ग़लत निर्णय लिए, क्या ग़लतियां कीं, किन दोस्तों और अपनों को तकलीफ़ दी… लेकिन हम चाहे कितना भी सोच लें और चाह लें, हम अपने अतीत को बदल नहीं सकते, लेकिन हम सही फैसले लेते हुए आगे बढ़ सकते हैं. पुरानी गलतियों से बच सकते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए अच्छे बन सकते हैं. हमारे पास खुद को फिर से खोजने या फिर से बदलने के कई अवसर हैं. मुझे उन चीजों को डिफाइन करने की जरूरत नहीं है जो मैंने अतीत में की हैं. मैं फ्यूचर को अपने अनुसार बना सकती हूं."

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट को लोगों ने इस बात का इशारा समझ लिया है कि वो राज कुंद्रा से अलग होने का फैसला ले चुकी हैं. हालांकि शिल्पा ने खुले तौर पर इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है.

Share this article